Sun. Jan 19th, 2025
    जैन इमाम: टीवी इंडस्ट्री अभी तक उन्ही पर अटकी हुई है जिन्हे हम इतने सालो से देखते आ रहे हैं

    टीवी इंडस्ट्री के चॉकलेट बॉय जैन इमाम इन दिनों स्टार प्लस के शो ‘एक भ्रम सर्वगुण सम्पन्न‘ से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। शो में श्रेनु पारिख अहम किरदार निभा रही है और शो का कंटेंट बाकि सास-बहू ड्रामा से बहुत अलग है लेकिन फिर भी इन सब के बावजूद, ये है तो एक सास-बहू ड्रामा ही ना। जैन इससे पहले डेली सोप ‘नामकरण’ में भी काम कर चुके हैं जिससे उनकी लोकप्रियता चरम पर पहुँच गयी थी। अदिति राठौर के साथ उनकी केमिस्ट्री को बहुत सराहा गया था।

    पिंकविला के अनुसार, जैन ने टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई मुद्दों पर बात की और बताया कि कैसे ये अभी तक उन्ही पर अटकी हुई है जिन्हे हम इतने सालों से देखते आ रहे हैं। उन्होंने इसका दोष दर्शको को भी दिया है और कहा कि उनकी पसंद बिलकुल नहीं बदली है जिसके कारण, क्रिएटर्स वही चीज़ बार बार बनाते रहते हैं।

    zain

    उन्होंने आगे एक बात को पॉइंट आउट करते हुए कहा कि जिन शो की कहानी सास-बहू के ड्रामा के इर्द-गिर्द नहीं घूमती, उन शोज को अच्छी टीआरपी नहीं मिलती है जिसके कारण चीज़ें कभी आगे नहीं बढ़ पाती। उन्होंने कहा कि जब वह अमेरिकी शोज देखते हैं तो उन्हें आश्चर्य होता है कि वे लोग कितना आगे बढ़ गए हैं।

    अभिनेता ने कहा कि वह बॉलीवुड और वेब शो का भी हिस्सा बनना चाहेंगे। उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें अक्सर ऐसे शो के प्रस्ताव आते रहते हैं जो बहुत बोल्ड और और ब्रेज़ेन होते हैं लेकिन वह एक पारिवारिक शो का ही हिस्सा बने रहना पसंद करेंगे।

    zain

    उनकी इस बात से फैंस जरूर उन्हें बोल्ड अवतार में देखने के लिए उत्साहित हो गए होंगे, आखिरकार अभिनेता पहले ही अपने हॉट लुक्स से सभी को दीवाना जो बना चुके हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *