राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नें आज प्रदेश के जैतारण में सभा को संबोधित किया और आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के लिए समर्थन मांगा।
अशोक गहलोत नें कहा, “मुझे बहुत ख़ुशी है कि आपके गाँव में हाजिर हुआ आप सबसे मिलने का मौका मिला। आपने हमेशा मेरे प्रति बहुत स्नेह रखा, आशीर्वाद रखा और मैं जब भी आया जैतारण के अंदर तो मैंने महसूस किया की जैतारण की जनता का प्यार कायम रहा। दिलीप चौधरी जी ने मौके पर मौके मुझे बुलाया, आज हम विवेश मकसद से आये है मकसद है हम सबने मिलकर के देवकीनंदन गुर्जर जी को काका साहब कहते है इनको ये नाथद्वारा में जब भी कोई जाते है सबकी सेवा करते है और राजसमंद जिला कांग्रेस के अध्यक्ष भी है वहां पर और हमेशा सब के दुःख सुख में काम आते है। उम्मीदवार वो चाहिए जो चुनाव जीतने के बाद में लगातार आपके बीच में आता जाता रहे, ये आपके एरिया की बात को दिल्ली की पंचायत में मजबूती से उठाएंगे जीतने के बाद। हम सब जमानत देने आये है काका को आप कामयाब करेंगे ये खरा उतरेंगे यह मैं कह सकता हूँ।”
नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए गहलोत नें कहा, “मोदी जी असत्य क्यों बोलते है? कहते हैं कि कांग्रेस तो चिल्लाती थी कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, मोदीजी आपको पता नहीं है पहले पाकिस्तान ने नहीं बल्कि पहले हिंदुस्तान ने परमाणु बम का परीक्षण किया है, असत्य बोलकर दुनिया को आप क्यों मूर्ख बनाते हो।”
उन्होनें आगे कहा, “मेरी उम्र और मोदीजी की उम्र लगभग बराबर है कुछ महीनो का ही फर्क होगा…मैं और मोदीजी सिर्फ चार साल के थे जब 1954 में अटॉमिक एनर्जी का संस्थान बनाया पंडित नेहरू ने तब से लगातार रिसर्च करते-करते हमारे देश ने 1974 के अंदर इंदिरा गांधी के ज़माने में पोकरण में पहला भूमिगत परीक्षण किया।”