Mon. Nov 4th, 2024
    भारत पाकिस्तान वीजा

    पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कुलभूषण जाधव से मिलने के लिए उसकी मां व पत्नी को वीजा पाकिस्तान की तरफ से कल जारी कर दिया गया है। अब जाधव की मां व पत्नी 25 दिसंबर को कुलभूषण जाधव से मुलाकात कर सकती है। गुरूवार को जाधव के परिवार वाले नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास से वीजा हासिल कर सकते है।

    जाधव की मां व पत्नी को पाकिस्तान लेकर आने का जिम्मा भारतीय डिप्टी कमिश्नर जे.पी. सिंह को सौंपा है। ये आज रात को भारत आएंगे और कुलभूषण जाधव की मां व पत्नी को 25 दिसंबर को पाकिस्तान में होने वाली बैठक में लेकर जाएंगे। जानकारी के अनुसार जाधव का परिवार भारतीय डिप्टी कमिश्नर जे.पी. सिंह के साथ पाकिस्तान आएगा।

    पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने ट्विटर पर लिखा कि नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने कमांडर जाधव की मां और पत्नी को वीजा जारी कर दिया है ताकि वो इस्लामाबाद आकर मिल सके।

    एक अधिकारी ने कहा कि जाधव की मां व पत्नी संभवतः इस सप्ताह पाकिस्तान पहुंच जाएगी। अब भारत द्वारा हमें इनके कार्यक्रम के बारे में बताया जाएगा ताकि हम जाधव की मां व पत्नी के लिए सुरक्षा व्यवस्था कर सके।

    पाक सेना प्रमुख को दायर कर रखी है याचिका

    अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा जाधव से मिलने दिए जाने की अनुमति पूरी तरह से मानवीय आधार पर दी गई है। साथ ही उम्मीद जताई कि इस कदम से भारत के साथ शांति प्रक्रिया शुरू करने में मदद मिल सकती है।

    गौरतलब है कि कुलभूषण जाधव को पिछले साल बलूचिस्तान प्रांत से जासूसी और आतंकवाद के लिए कथित रूप से दोषी मानकर पाकिस्तान ने गिरफ्तार किया था। जबकि भारत का कहना था कि उसे अगवा किया गया है।

    जाधव ने पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को अपना शेष जीवन करूणामय तरीके से बिताने के लिए दया याचिका दायर की है। यदि सेना प्रमुख ने इस दया याचिका को खारिज कर दिया तो जाधव राष्ट्रपति ममनून हुसैन को भी एक और अपील दायर कर सकते है।