Sun. Nov 17th, 2024
    बाबा राम रहीम को जेल

    धर्मगुरु राम रहीम के साथ जेल में रहे एक साथी ने बताया है कि जेल में राम रहीम को विशेष सेवाएं मिलती है। उसने बताया कि बाबा जेल में ऐशो-आराम से रह रहा है।

    राहुल जैन नाम के एक युवक ने बताया कि जेल के अधिकारियों का रवैया बाबा के प्रति बिलकुल अलग है। उन्होंने बताया, ‘अधिकारी कहता हैं कि बाबा भी उसी जेल में है, लेकिन किसी ने बाबा को वहां देखा नहीं है। किसी को वहां जाने की अनुमति नहीं है जहाँ बाबा को रखा गया है।’

    उन्होंने आगे बताया कि सभी लोगों को जेल में बंद करके रखा जाता है जबकि बाबा स्वतंत्र घूमता है। उन्होंने कई बार बाबा को कैंटीन जाकर जूस और अन्य सामान लाते देखा है।

    जैन ने यह भी बताया कि जब से बाबा जेल में आया है तबसे बाकी लोगों के साथ बुरा व्यवहार होने लगा है। पहले खाना आदि अच्छा मिलता था लेकिन बाद में सब कुछ बदल गया। हमारी मूल जरूरतें जैसे जूते और कपडे भी आना बंद हो गए।

    इसके बाद उन्होंने बताया कि इस विषय में एक जेलकर्मी ने जज को शिकायत की, जिसके बाद फिर से सामान आने लगा।

    उन्होंने आगे बताया कि इस विषय में जेल के लोगों ने हड़ताल भी की, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ।

    उन्होंने आगे कहा कि जेल में बाबा कोई काम भी नहीं करता है। जैन ने बताया, ‘जेल अधिकारी कहते हैं कि बाबा काम करता है, लेकिन हमने आजतक उसे काम करते नहीं देखा है।’

    ‘सभी जेलकर्मी अपने परिजनों से सिर्फ 20 मिनट के लिए मिल सकते हैं, जबकि बाबा के रिश्तेदारों को 2 घंटे का समय मिलता है।’ जैन ने आगे बताया।

    जाहिर है गुरमीत राम रहीम को 25 अगस्त को सीबीआई अदालत ने दो मामलों में कुल 20 साल की कैद की सजा सुनाई थी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।