Thu. Apr 25th, 2024
    योगी आदित्यनाथ राम मंदिर

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राममंदिर बनने पर जोर देते हुए कहा है कि भारत में राम के बिना कोई काम नहीं हो सकता है।

    उन्होंने कहा, ‘भारत में, भगवान राम का नाम लिए बिना कोई काम नहीं हो सकता है। वे हमारी आस्था के प्रतिक हैं, और भारत में सबके विचारों के केंद्र बिंदु हैं।

    इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने रायपुर में भी राममंदिर पर कुछ संकेत दिए थे। योगी ने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर दोनों पक्षों के राजी होने पर बनेगा। उन्होंने कहा था कि लोगों की यही कामना है कि अयोध्या में राम मंदिर बने। ( पूरी खबर : रायपुर में योगी ने उठाया राम मंदिर का मुद्दा )

    इससे पहले कल श्री श्री रविशंकर ने बयान दिया था कि वे अयोध्या जाकर राम जन्मभूमि से सम्बंधित लोगों से बातचीत करेंगे। उन्होंने बताया, ‘मैं कल अयोध्या जाऊँगा और अब तक सब कुछ योजना के अनुसार ही हो रहा है।’

    योगी आदित्यनाथ के हाल के दिनों में अयोध्या और राम मंदिर के प्रति आस्था साफ़ तौर पर देखी जा सकती है। हाल ही में दिवाली के मौके पर योगी ने अयोध्या को राम नगरी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

    यह भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ : अयोध्या में राममंदिर देश की जनता की भावना

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।