Thu. Jan 23rd, 2025
    jennifer winget biogrpahy in hindi

    जेनिफर विंगेट हिंदी सीरियल का जाना माना नाम है। अपने अभिनय और ख़ूबसूरती से जीनिफेर ने टेलीविज़न सीरियल में सभी अभिनेत्रिओं को टक्कर का मुकाबला दिया है। जेनिफर अपने हर किरदार को बहुत अच्छे से निभाती हैं और इसलिए लोग उनके हर किरदार को बराबर का प्यार देते हैं।

    जेनिफर ने टीवी सीरियल से पहले फिल्मो में काम करना शुरू किया था। 1997 में आई फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ में जेनिफर ने बाल कलाकार से शुरुआत की थी। जेनफीर को छोटे परदे के सीरियल में बहुत प्यार मिला। सोनी टीवी के सीरियल ‘बेहद’ में उनके किरदार को सबसे ज़्यादा पसंद किया गया था। जेनिफर इसी सीरियल के 2 भाग यानी ‘बेहद 2’ में भी दिखाई देने वाली है, जो जल्द ही सोनी टीवी पर शुरू होने वाला है।

    ‘बेहद 2’ का ट्रेलर लोगो को ‘बेहद’ से भी ज़्यादा पसंद आ रहा है। जेनिफर ऐसी पहली अभिनेत्री हैं जिन्होने बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर, प्रोडूसर, राइटर ‘संजय लीला भंसाली’ जी के टीवी सीरियल ‘सरस्वतीचन्द्र’ में मुख्य किरदार अभिनय किया था। यह संजय लीला भंसाली का पहला टीवी सीरियल था। जेनिफर विंगेट की लोगप्रियता भारत के साथ साथ विदेशो में बहुत है।

    जेनिफर विंगेट का प्रारंभिक जीवन

    जेनिफर विंगेट का जन्म 30 मई 1985 को गोरेगांव, मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। जेनिफर के पापा का नाम ‘हेमंत विंगेट’ है और माँ का नाम ‘प्रभा विंगेट’ है। जेनिफर का एक बड़ा भाई है जिसका नाम ‘मोसेस विंगेट’ है। जेनिफर ने अपनी स्कूली की पढाई ‘सेंट जेवियर्स हाई स्कूल’ मुंबई से की थी और कॉलेज की पढाई ‘के जे सोमैया जूनियर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स’, मुंबई से ‘बैचलर इन कॉमर्स’ में की थी। जेनिफर क्रिस्चन (ईसाई) धर्म की हैं। यह अभिनेत्री अपनी घर वालो के काफी करीब हैं और अपनी हर एक परेशानी की बात वो अपने घर पर बताती हैं।

    जेनिफर विंगेट ने 2012 में टीवी के मशहूर एक्टर ‘करन सिंह ग्रोवर’ से शादी की थी। इन दोनों की शादी ज़्यादा समय तक चल नहीं पाई थी और 2 साल बाद ही इन्होने अलग होने का फैसला लिया था। 2014 में करन और जेनिफर ने आपसी समझौते के साथ एक दूसरे को तलाख दिया था और अलग हो गए थे।

    इन दोनों की मुलाकात स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ के सेट पर हुई थी और वही से शुरू हुआ था इन दोनों के बीच प्यार का सिलसिला। जेनिफर जल्द ही टीवी के सबसे पसंदीदा सीरियल ‘बेहद’ के दूसरे भाग यानी ‘बेहद 2’ में दिखने वाली है।

    जेनिफर विंगेट व्यवसायिक जीवन

    Jennifer Winget

    जेनिफर विंगेट ने 12 साल की उम्र में फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ में एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था। 14 साल की ही उम्र में हिंदी फिल्म ‘कुछ ना कहो’ में एक बार फिर बाल कलाकार के रूप में दिखाई दी थीं। कुछ समय बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखने का फैसला लिया और फिर हिंदी सीरियल में दिखने लगी थी।

    जेनिफर ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत 2002 में आए स्टार प्लस के सीरियल ‘शाका लाका बूम बूम’ में ‘पिया’ के किरदार से की थी। जेनिफर की पहचान लोगो के बीच तब बढ़ने लगी थी, जब उन्होंने स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में ‘स्नेहा बजाज’ का किरदार अभिनय किया था।

    2009 में आए सीरियल ‘दिल मिल गए’ में जेनिफर ने ‘शिल्पा आनंद’ को ‘रिद्धिमा गुप्ता’ किरदार से हटाया था और यह किरदार खुद जेनिफर ने किया था। इस सीरियल में भी जेनिफर ने कारन सिंह ग्रोवर के साथ मुख्य रोल में अभिनय किया था। 2013 में बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर, प्रोडूसर, राइटर ‘संजय लीला भंसाली’ के टीवी सीरियल ‘सरस्वतीचन्द्र’ में मुख्य किरदार अभिनय किया था। यह संजय लीला भंसाली का पहला टीवी सीरियल था।

    जेनिफर ने इस सीरियल में ‘कुमुद देसाई’ का किरदार अभिनय किया था। इसे पुरे 2 साल भी नहीं हुए थे की सीरियल को बंद करना पड़ा था। सीरियल ‘सरस्वतीचन्द्र’ में किए गए जेनिफर के किरदार के लिए उन्हें ‘बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिकस’ का अवार्ड भी मिला था।

    2016 में सोनी टीवी में शुरू हुआ जेनिफर विंगेट का सबसे लोगप्रिय सीरियल ‘बेहद’। न केवल इस सीरियल को बल्कि लोगो ने इस सीरियल के स्लोगन ‘हद से ज़्यादा कुछ भी अच्छा नहीं होता…… प्यार भी नहीं’ को भी बहुत पसंद किया था। इस सीरियल में दोस्ती और प्यार को दर्शाया गया था। जेनिफर विंगेट के साथ इस सीरियल में ‘कुशल टंडन’ और ‘अनेरी विजानि’ भी थी। इस सीरियल में जेनिफर ने ‘माया महरोत्रा’ का किरदार अभिनय किया था।

    जेनिफ़र विंगेट ने शुरू की वेब सीरीज 'कोड एम' के लिए ट्रेनिंग, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग

    माया के साइको किरदार को जेनिफर ने इतने अच्छे से दर्शाया की पुरे 1 साल तक चला यह शो कभी टीआरपी में निचे नहीं गिरा था। अभी सोनी टीवी पर इसी सीरियल का दूसरा भाग ‘बेहद 2’ भी जल्द आने वाला है। जेनिफर के फैंस इस सीरियल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। 2018 में कलर्स के सीरियल ‘बेपन्हा’ में भी जेनिफर ने ‘हर्षद चोपड़ा’ के साथ काम किया था। यह सीरियल अपने 1 साल के अंदर ही बंद हो गया। इस सीरियल के बंद होने के बाद जेनिफर को अभी हालही में बेहद 2 के ट्रेलर में देखा गया है।

    अपने अभिनय से पाई सफलता की वजह से जेनिफर ने कई सारे अन्य अवार्ड्स भी जीते हैं। यूके के अखबार ‘ईस्टर्न आई’ ने उन्हें 2012 में अपनी 50 ‘मोस्ट सेक्सी एशियाई वूमेन’ में शामिल किया था। 2013 में जेनिफर को ‘ईस्ट आई’ की लिस्ट में फिर से शामिल किया गया था और इस बार वह 15 रैंक पर थी। जेनिफर को ‘रेडिफ’ द्वारा टेलीविज़न की टॉप 10 अभिनेत्रियों की लिस्ट में भी शामिल किया गया था। 2018 में एक बार फिर जेनिफर विंगेट को ‘ईस्टर्न आई’ की सबसे सेक्सी एशियाई वूमेन की लिस्ट में शामिल किया था।

    जेनिफर विंगेट द्वारा अभिनय किए गए सीरियल, शोज और उनके किरदार

    • 2002–2003, स्टार प्लस के सीरियल ‘शाका लाका बूम बूम’ में ‘पिया’ का किरदार।
    • 2003, सोनी टीवी के सीरियल ‘कुसुम’ में ‘सिमरन’ का किरदार।
    • 2003, सोनी टीवी के सीरियल ‘कोई दिल में है’ में ‘प्रीति’ का किरदार।
    • 2004, हंगामा टीवी के सीरियल ‘कार्तिका’ में ‘कार्तिका’ का किरदार।
    • 2005–2008, स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ में ‘स्नेहा बजाज’ का किरदार।
    • 2006, स्टार वन के सीरियल ‘क्या होगा निम्मो का’ में ‘नताशा’ का किरदार।
    • 2006, स्टार प्लस के सीरियल ‘कहानी घर घर की’ में जेनिफर का किरदार।
    • 2007, स्टार प्लस के सीरियल ‘कहि तो होगा’ में ‘स्वेतलाना’ का किरदार।
    • 2007–2009, स्टार प्लस के सीरियल ‘संगम’ में ‘गंगा भाटिया’ का किरदार।
    • 2008, स्टार वन के सीरियल ‘ज़रा नच के दीखा 1’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2009, सोनी टीवी के सीरियल ‘देख इंडिया देख’ में होस्ट किया था।
    • 2009, स्टार वन के शो ‘लाफ्टर के फटके’ में होस्ट किया था।
    • 2009, सोनी टीवी के शो ‘कॉमेडी सर्कस 3’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2009, स्टार वन के सीरियल ‘दिल मिल गए’ में ‘डॉ. रिद्धिमा गुप्ता’ का किरदार।
    • 2010, स्टार प्लस के शो ‘ज़रा नच के दिखा 2’ को होस्ट किया था।
    • 2011, एन डी टी वी इमेजिन के शो ‘ज़ोर का झटका: टोटल वाइपआउट’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2011, स्टार प्लस के शो ‘कॉमेडी का महा मुक़ाबला’ को होस्ट किया था।
    • 2012, स्टार प्लस के सीरियल ‘तेरी मेरी लव स्टोरीज़’ में ‘नीती’ का किरदार।
    • 2013 – 2014, स्टार प्लस के सीरियल ‘सरस्वतीचंद्र’ में ‘कुमुद देसाई’ का किरदार।
    • 2016 – 2017, सोनी टीवी के सीरियल ‘बेहद’ में ‘माया महरोत्रा’ का किरदार।
    • 2016, सोनी टीवी के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में अतिथि बांके कुछ समय तक काम किया था।
    • 2018, कलर्स टीवी के सीरियल ‘बेपनाह’ में ‘जोया सिद्दीकी’ का किरदार।
    • 2019, सोनी टीवी के सीरियल ‘बेहद 2’ में ‘माया’ का किरदार।

    जेनिफर विंगेट द्वारा अभिनय किए गए फिल्म

    • 1995, हिंदी फिल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’ में जवान लड़की का किरदार।
    • 1997, हिंदी फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ में स्कूल के बच्चे का किरदार।
    • 2000, हिंदी फिल्म ‘राजा को रानी से प्यार हो गया’ में ‘तनु’ का किरदार।
    • 2003, हिंदी फिल्म ‘कुछ ना कहो’ में ‘पूजा’ का किरदार।
    • 2018, हिंदी फिल्म ‘फिर से……’में ‘काजल कपूर’ का किरदार।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    • 2013, ‘गोल्ड अवार्ड्स’ में ‘मोस्ट फिट एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिला था।
    • 2013, ‘इंडियन टेलीकॉम अकैडमी अवार्ड्स’ में सीरियल ‘सरस्वतीचंद्र’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा)’ का अवार्ड मिला था।
    • 2014, ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ में सीरियल ‘सरस्वतीचंद्र’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस – जूरी’ का अवार्ड मिला था।
    • 2016, ‘एशियाविजन टेलीविजन अवार्ड्स’ में सीरियल ‘सरस्वतीचंद्र’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिला था।
    • 2017, ‘एच टी मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड्स’ में ‘मोस्ट स्टाइलिश टीवी पर्सनॅलिटी’ का अवार्ड जीता था।
    • 2017, ‘लायंस गोल्ड अवार्ड्स’ में सीरियल ‘बेहद’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस – जूरी’ का अवार्ड मिला था।
    • 2017, ‘इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवार्ड्स’ में सीरियल ‘बेहद’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस – जूरी’ का अवार्ड मिला था।
    • 2018, ‘दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवार्ड्स’ में सीरियल ‘बेहद’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा)’ का अवार्ड मिला था।
    • 2018, ‘इंडियन लीडर्स अफेयर अवार्ड्स’ में  मोस्ट प्रॉमिसिंग वर्सटाइल टीवी एक्ट्रेस’ का अवार्ड जीता था।
    • 2018, ‘गोल्ड अवार्ड्स’ में सीरियल ‘बेपनहा’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस – जूरी’ का अवार्ड मिला था।
    • 2019, ‘लायंस गोल्ड अवार्ड्स’ में सीरियल ‘बेपनहा’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस – पॉप्पुलर’ का अवार्ड मिला था।
    • 2019, ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ में सीरियल ‘बेपनहा’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस इन लीड रोल’ का अवार्ड मिला था।

    जेनिफर विंगेट की निजी ज़िंदगी

    जेनिफर विंगेट की निजी जिंदगी की बात करे तो जेनिफर के अफेयर की खबरे कभी ज़्यादा सुनाई नहीं दी थी। जेनिफर का पहला प्यार करन ग्रोवर ही थे और दोनों ने शादी भी कर ली थी। करन का बर्ताब जेनिफर की तरफ कुछ ज़्यादा अच्छा नहीं था’ जिसकी वजह से दोनों को अपनी शादी के 2 साल बाद ही तलाख लेना पड़ा था। करन ग्रोवर ने बॉलीवुड की एक्ट्रेस ‘बिपाशा बासु’ से शादी कर ली है। करन की यह तीसरी शादी है। जेनिफर से पहले भी करन ग्रोवर की एक बीवी थी। फिलहाल जेनिफर विंगेट टीवी एक्टर ‘सेहबन आज़मी’ को डेट कर रही है। आगे आने वाले समय में दोनों की शादी की खबरे भी सुनाई दे रही है।

    जेनिफर को बॉलीवुड एक्ट्रेस में सबसे पसंदीदा किरदार ‘रानी मुख़र्जी’ का लगता है। फिल्म ‘ब्लैक’ में रानी के किरदार को बहुत पसंद करती हैं जेनिफर। जेनिफर खाने से ज़्याद जूस पीती हैं ताकि वो अपने शरीर को फिट रख सखे। हिंदी सीरियल की एक्ट्रेस ‘द्रष्टि धामी’ जेनिफर की सबसे करीबी दोस्त हैं। जेनिफर अपने काम को लेकर इतना सीरियस है की 2017 में अपने सीरियल बेहद के लिए उन्होंने ‘ब्लड मेकअप’ यानी गंजी के किरदार का मेकअप करके कुछ दिनों का शूट पूरा किया था। जेनिफर विंगेट को एनिमल्स का बहुत शौक है। जेनिफर का कहना है की अगर वो सीरियल और फिल्मो में काम नहीं करती तो वो ‘एयर हॉस्टेस’ बनना चाहती थीं।

    जेनिफर उन एक्ट्रेस में शामिल हैं जो अपने काम को कभी 2 नंबर पर नहीं रखती हैं। जेनिफर का मानना है की अभिनय कर के जनता का मनोरंजन करना सभी अभिनेताओं की ड्यूटी होती है, इसलिए जेनिफर हर छोटे किरदार को भी उतनी ही मेहनत के साथ अभिनत करती हैं जितने की बड़े और मुख्य लीड किरदारों के लिए करती है। इस समय हिंदी टीवी सीरियल में काम करने वाली एक्ट्रेस में से जेनिफर विंगेट सबसे महंगी अभिनेत्री है।

    जेनिफर अपने हर 1 एपिसोड का 1 लाख चार्ज करती हैं। सोनी टीवी पर आने वाला सीरियल ‘बेहद 2’ का इंतज़ार जनता को बहुत बेसब्री से है। बेहद की तरफ बेहद 2 को भी जनता का उतना ही प्यार मिलेगा या नहीं यह तो बाद की बात है, लेकिन जेनिफर के हर एक किरदार को लोग बहुत पसंद करते है, और हर एक एक्टर और एक्ट्रेस के लिए सबसे एहम बात यही होता है।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *