भारत में नियुक्त चीनी राजदूत ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले माह अर्जेंटीना में आयोजित जी-20 सम्मेलन के इतर मुलाकात करेंगे।
भारत-चीन साझा अफगान कूटनीतिज्ञों को प्रशिक्षण के उद्घाटन समारोह में चीनी राजदूत लुओ ज़हाओहुई शरीक हुए थे। इस समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह भारत और चीन के मध्य यह साझेदारी शुरूआत है। भविष्य में भारत चीन संबंध अधिक मज़बूत होंगे।
चीनी राजदूत ने बताया कि जी-20 के समारोह के इतर दोनों राष्ट्र के प्रमुख मुलाकात करेंगे। नरेंद्र मोदी और शी जिंगपिंग वुहान अनौपचारिक बैठक के बाद इस वर्ष दो बार मिल चुके हैं । इससे पूर्व चीनी राष्ट्रपति और भारतीय प्रधानमंत्री जून में क्विनडाओ में हुई संघाई सहयोग संघठन की बैठक और जुलाई में दक्षिण अफ्रीका में हुए ब्रिक्स सम्मलेन के दौरान मुलाकात कर चुके हैं।
चीनी राजदूत ने बताया कि चीनी विदेश मंत्री दिसंबर में भारत का दौरा करेंगे। इस यात्रा के दौरान वह पहली बार उच्च स्तर का जनता से जनता के संवाद की तकनीक का अनावरण करेंगे।
गृह मंत्रालय के मुताबिक अफगानिस्तान के कूटनीतिज्ञों के लिए भारत-चीन साझा प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को हो चुकी है जो 26 अक्टूबर तक जारी रहेगा। यह साझा कार्यक्रम नरेंद्र मोदी और शी जिंगपिंग के मध्य हुई वुहान में अनौपचारिक बैठक का ही नतीजा है।
मीडिया खबरों के मुताबिक चीनी सैन्यदल भारतीय सीमा पार कर अरुणाचल प्रदेश में दाखिल हुए है। स्थानीय नागरिकों के मुताबिक चीनी सैनिक पिछले पांच से छह दिनों से घुसपैठ कर रहे है। स्थानीय नागरिकों ने चीनी सैनिकों की तस्वीरें खींच पुलिस, सेना और स्थानीय प्रशासन को इत्तेलाह कर दिया है।