Thu. May 2nd, 2024
    किम जोंग और मून जे इन

    उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रतिबद्धता के बाद दक्षिण कोरिया के साथ उसकी नज़दीकिया बढ़ी है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन खुलकर उत्तर कोरिया के नेता का समर्थन कर रहे हैं।

    दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने कहा कि किम जोंग उन परमाणु हथियारों को ध्वस्त करने के निष्ठावान है। उन्होंने कहा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इस कृत्य के लिए उत्तर कोरिया को पुरुस्कृत करना चाहिए।

    इससे पहले मून उत्तर कोरिया को आईएमएफ का सदस्य बनाने का मशवरा भी दे चुके हैं।

    फ्रांस दौरे पर गए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने कहा कि इस वर्ष मैने किम जोंग उन के साथ घंटों विचार विमर्श किया है। इन बैठकों के दौरान किम जोंग उन ने मुझे यकीन दिलाया कि वह परमाणु हथियारों को नष्ट करने का रणनीतिक फैसला ले चुके हैं। मून जे इन सोमवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मानुएल मैक्रॉन से मुलाकात करेंगे।

    किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के मध्य सिंगापुर में ऐतिहासिक बैठक हुई थी। जून में हुए इस शिखर सम्मलेन के दौरान किम जोंग उन ने पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण की बात कही थी। वार्ता के अभाव के कारण यह प्रक्रिया अभी संभव नहीं हो पायी है।

    पियोंगयांग ने इस वर्ष मिसाइल और परमाणु परिक्षण पर रोक लगा रखी है हालाँकि पुंग्गये-री परिक्षण साइट को मई में ध्वस्त करने के अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से किये वादे को निभाने में किम जोंग उन विफल रहे हैं।

    दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के मुताबिक किम जोंग उन शांत, सभ्य और निष्ठावान व्यक्ति है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के अविश्वास से रुष्ट है। उसके प्रयासों का जवाब देने का यह सही वक्त है। हमें किम जोंग उन को एहसास दिलाना होगा कि परमाणु निरस्त्रिकरण का उसका फैसला बिलकुल सही है। हमें किम जोंग उन की मज़बूत और स्थायी शांति की ख्वाइश में उसका साथ देना चाहिए।

    मून जे इन ने कहा उम्मीद है अमेरिकी राष्ट्रपति और उत्तर कोरिया के नेता की दूसरी मुलाकात सिंगापुर के मुलाकात की प्रतिबद्धताओं को आगे बढ़ाएगी। कोरियाई युद्ध के अंत की आधिकारिक पुष्टि से क्षेत्र में शान्ति की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा अमेरिका को क्षेत्रीय शान्ति का दायित्व लेना चाहिए।

    दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने कहा कि परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया के बाद प्रतिबंधों में ढिलाई देने के विषय में विचार किया जायेगा।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *