ओसाका, 28 जून (आईएएनएस)| वैश्विक अर्थव्यवस्था, बहुपक्षीय व्यापार और विकास से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित 14वां जी-20 (G-20) शिखर सम्मेलन शुक्रवार को शुरू हुआ। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के दौरान रोजगार, महिला सशक्तीकरण और स्वास्थ्य सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने शिखर सम्मेलन की शुरुआत से पहले जी-20 अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं और अन्य प्रतिभागियों का स्वागत किया।
शिखर सम्मेलन के पहले दिन आबे ने कहा कि वह वर्तमान व्यापार माहौल को लेकर बेहद चिंतित हैं। आबे का देश वर्तमान में जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और गैर-भेदभावपूर्ण व्यापार का कड़ा संदेश देने की जरूरत है।
आबे ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को चलाने के लिए सभी नीतिगत साधनों का इस्तेमाल करने का आह्वान किया।
उन्होंने विश्व व्यापार संगठन में सुधार की दिशा में आगे बढ़ने के उपायों पर नेताओं के साथ चर्चा करने की भी उम्मीद जताई।