Fri. Dec 20th, 2024
    जियो बनाम एयरटेल

    भारत के दूरसंचार क्षेत्र में आज की तारीख में रिलायंस जियो और भारतीय एयरटेल एक दूसरे के प्रतिद्वंदी बन चुके हैं। यूजर्स को दिए जा रहे सस्ते डेटा प्लान और रिचार्ज ​​आॅफर्स के मामले में भारती एयरटेल निश्चित रूप से जियो को कड़ी टक्कर देता नजर रहा है। अपने कस्टमर्स को लॉन्ग टर्म रिचार्ज प्लान देने के लिए भारती एयरटेल और रिलायंस जियो ने शानदार और प्रभावी योजनाएं बनाई है।

    अपने ग्राहकों को सालभर के लिए फ्री नेट सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एयरटेल ने 3999 रूपए का रिचार्ज प्लान पेश किया है, जबकि रिलायंस जियो ने 4,999 रूपए का लॉन्ग टर्म रिचार्ज प्लान देने की पेशकश की है।

    आइए जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर रिलायंस जियो और भारतीय एयरटेल के लॉन्ग टर्म रिचार्ज प्लान में कौन सबसे ज्यादा बेहतर है…

    आपको जानकारी के लिए बता दें कि लॉन्ग टर्म रिचार्ज प्लान की कीमतें थोड़ी ज्यादा हैं, लेकिन इससे आप हर महीने डेटा पैक रिचार्ज कराने के झंझट से बच सकते हैं। यही नहीं मासिक रिचार्ज के मुकाबले इस लॉन्ग टर्म रिचार्ज प्लान से आपका थोड़ा पैसा भी बचेगा।
    हांलाकि भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के लॉन्ग टर्म रिचार्ज प्लान में सीधे 1000 रूपए का अंतर है, लेकिन दोनों अपने यूजर्स को अलग-अलग सेवाएं भी उपलब्ध करा रहे हैं।

    जियो बनाम एयरटेल1

    एयरटेल: 3,999 रूपए का रिचार्ज प्लान

    3,999 रूपए के लॉन्ग टर्म रिचार्ज प्लान पर एयरटेल 360 दिनों में कुल 300 जीबी 4जी डेटा उपलब्ध करा रही है। आप सोच सकते हैं इस प्लान के जरिए यूजर्स को प्रतिदिन 1जीबी डेटा भी नहीं मिल पा रहा है। ये अलग बात है कि अधिकांश यूजर्स दिनभर में 1जीबी डेटा का भी इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं।

    आप को बता दें कि कंपनी एयरटेल 300 जीबी डेटा के साथ अनमिलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल तथा हर रोज 100 एसएसएस करने की सुविधा दे रही है। लेकिन ध्यान रहे, कॉलिंग सुविधा प्रतिदिन सिर्फ 250 मिनट अथवा सप्ताह में केवल 1000 मिनट तक के लिए सीमित है। वहीं 349 रूपए के मंथली एयरटेल प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा के साथ अन्य सुविधाएं भी मौजूद है।

    रिलायंस जियो: 4,999 रूपए का रिचार्ज प्लान

    जब बात रिलायंस जियो के 4,999 रूपए के लॉन्ग टर्म रिचार्ज प्लान की आती है, तो यह ऐयरटेल के मुकाबले अपने यूजर्स को कुछ ज्यादा आकर्षक सुविधाएं देते नजर आ रहा है। 4,999 रूपए का यह पैकेज 360 दिनों के लिए वैध है। इसके साथ ही यह पैकेज हर रोज 100 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग सुविधाएं भी दे रहा है। जियो अपने यूजर्स को इस पैकेज के जरिए कुल 350 जीबी डेटा उपलब्ध करा रहा है।

    वैसे तो एयरटेल का प्लान जियो से 1000 रूपए सस्ता है, लेकिन जियो उसी अवधि में यूजर्स को 50 जीबी 4जी डेटा ज्यादा प्रदान कर रहा है। यही नहीं जियो कई आकर्षक आफर्स भी दे रहा है जिसमें 2599 रूपए तक का कैशबैक भी शामिल है।