जियो के देश के टेलीकॉम बाज़ार में दस्तक देने के साथ ही सभी टेलीकॉम कंपनियों के बीच शुरू हुई प्राइस वार अभी भी जारी है। हालाँकि इसके चलते सबसे अधिक फायदा ग्राहकों को ही हो रहा है।
इन सभी कंपनियों ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए बड़ी रेंज से लेकर छोटी रेंज के विभिन्न प्लानों को अपने ग्राहकों के सामने पेश किया है। चूंकि छोटे प्लान अधिक ग्राहकों की पहुँच में होते हैं तो ये कंपनियाँ उन प्लान के साथ अधिक प्रयोग करती है।
इसी क्रम में हम नीचे जियो, एयरटेल और वोडाफोन के 200 रुपये से कम कीमत के प्लानों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं।
जियो के प्रीपेड प्लान-
198 रुपये का प्लान: इस प्लान में ग्राहक को रोजाना 2जीबी, के साथ ही रोज़ाना 100 एसएमएस व अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा 28 दिनों की वैधता के साथ मिल रही है।
145 रुपये का प्लान: इस प्लान के तहत जियो अपने ग्राहकों को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन की दर से उपलब्ध करवा रहा है। इसी के साथ ग्राहकों को रोज़ाना 100 एसएमएस व अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की भी सुविधा मिल रही है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
98 रुपये का प्लान: इस प्लान में ग्राहक को 2जीबी डाटा के साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग व 300 एसएमएस 28 दिनों की वैधता के साथ मिल रहे हैं।
एयरटेल के प्रीपेड प्लान-
199 रुपये का प्लान: इस प्लान के तहत एयरटेल अपने ग्राहकों को रोज़ाना 1.4 जीबी डाटा उपलब्ध करवा रहा है। इसी के साथ ग्राहक को रोज़ाना 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
175 रुपये का प्लान: इस प्लान के तहत एयरटेल अपने ग्राहकों को कुल 6 जीबी डाटा 28 दिन की वैधता के साथ दे रहा है।
149 रुपये का प्लान: एयरटेल के इस प्लान के तहत 4जी फोन के लिए 300 एमबी डाटा व अन्य फोन के लिए 50 एमबी डाटा मिल रहा है। इस प्लान के साथ एयरटेल से एयरटेल कॉलिंग मुफ्त है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
98 रुपये का प्लान: इस प्लान के तहत एयरटेल के ग्राहक को 3 जीबी डाटा 28 दिनों की वधता के साथ मिल रहा है।
वोडाफोन के प्रीपेड प्लान-
199 रुपये का प्लान: इसके तहत वोडाफोन अपने ग्राहकों को रोजाना 1.4 जीबी रोजाना 1.4 जीबी डाटा, रोजाना 100 एसएमएस व अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा दे रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
175 रुपये का प्लान: इस प्लान के तहत ग्राहक को 2 जीबी डाटा मिल रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की ही है।
145 रुपये का प्लान: इस प्लान के तहत वोडाफोन अपने ग्राहकों को 145 रुपये का टॉकटाइम व 1 जीबी डाटा दे रहा है । इस प्लान की वैधता 42 दिनों की है।
92 रुपये का प्लान: इस प्लान के अंतर्गत वोडाफोन 6जीबी डाटा 7 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध करवा रहा है।