Sun. Jan 19th, 2025
    गुजरात विधानसभा चुनावदलित नेता जिग्नेश मेवानी

    गुजरात में दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने महंगाई समेत कई मुद्दों पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया है। जिग्नेश ने अपने फेसबुक के जरिये एक के बाद एक लेख लिखकर भाजपा पर निशाना साधा।

    मेवानी ने पहले गौरक्षा के मुद्दे पर लिखा, ‘दोस्तों एक तरफ बीजेपी पूरे भारत में बीफ का विरोध करती और उसके केहलाते गौ भक्त दलितों मुस्लिमो को सिर्फ शक के दायरे में मारते है उन पर अत्याचार करते है, पर जैसे ही ये मेघालय में हारते दिखे की तुरंत ही मेनिफेस्टो में बता दिया की बीफ सस्ता होगा।
    तो मुद्दा यह है कि ये लोग किसीके है नहीं, ना गौवर्धन के , ना हिन्दू के , ना मुस्लिम के , ना दलित के , ना पाटीदार के। ये लोग सिर्फ सत्ता के लालची है जिसको पाने के लिए ये कुछ भी कर सकते है।’ 

    इसके बाद गैस सिलिंडर के दाम बढाए जाने पर भी मेवानी ने मोदी को घेरा। उन्होंने लिखा, ‘एक गरीब : गरीबी एक आशावाद है सोने से पहले उम्मीद करता है-कल गरीबी खत्म हो जायेगी.
    और हमारे प्रधानमंत्री जी गरीब को ही खत्म करने में लगे है। दोस्तों रसोई गैस सिलिंडर ₹94 महँगा कर दिया मोदीजीने।’ 

    इसके बाद जिग्नेश मेवानी ने एलपीजी गैस सिलिंडर पर लिखा, ‘कभी 10रु. तो कभी 20रु. महंगा करते थे इस बार तो इतिहास ही बदल दिया,
    LPG गैस 94रु. महंगा कर 70 रैलियों का “खर्च” निकाल रहे हो क्या मोदी जी ?’

    जिग्नेश यहां रुके नहीं। बाद में उन्होंने विभिन्न मुद्दे गिनाए जिनके कारण लोगों को बीजेपी को वोट नहीं करना चाहिए।

    दोस्तों ये सब नहीं मिला तो जबरजस्त चोट बीजेपी को
    नोटबंदी से आतंकवाद की कमर टूटी हो तो वोट बीजेपी को
    नोटबंदी से भ्रष्टाचार मिटा हो तो वोट बीजेपी को
    दलितों को उनके हक की जमीन और सम्मान मिला हो तो वोट बीजेपी को
    पाकिस्तान से 1 के बदले 10 सिर आये हों तो वोट बीजेपी को
    PM आवास योजना में हर बेघर को घर मिला हो तो वोट बीजेपी को
    मेक इन इंडिया में अगर कुछ भी मेक हुआ हो और 2 करोड़ युवाओं को रोज़गार मिला हो तो वोट बीजेपी को
    •‎प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से अगर 1 भी गरीब की गरीबी कम हुई हो तो वोट बीजेपी को

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।