Sun. Nov 17th, 2024
    जिओ-फोन-बुक

    मुकेश अम्बानी की रिलायंस जिओ ने अपने 4जी जिओ फोन की बिक्री फिर शुरू कर दी है। इससे पहले जिओ ने 24 से 26 अगस्त के बीच फोन की एडवांस बिक्री की थी। उस समय करीबन 1 करोड़ लोगों द्वारा फोन बुक करने की खबर थी।

    आपको बता दें कि अब तक जिओ ने लगभग 60 लाख लोगों तक अपने फोन पहुंचा दिए हैं। कंपनी का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द 1 करोड़ लोगों तक फोन पहुँचाया जाए, जिन्होंने इस फोन के लिए आर्डर दिया हुआ है।

    जाहिर है कंपनी ने जब पहली बार फोन के लिए बुकिंग शुरू की थी, तो शुरूआती चंद दिनों में ही एक करोड़ के लगभग फोन बुक हो चुके थे। रिलायंस जिओ ने इतना ज्यादा अनुमान नहीं लगाया था। इसके चलते जल्द ही फोन की बुकिंग बंद करनी पड़ी थी।

    कंपनी से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा, “जिन भी लोगों ने फोन में अब तक रूचि दिखाई है, उनमे से करीबन 60-70 लाख लोग इस फोन को खरीदेंगे। जाहिर है 1 करोड़ से ज्यादा फोन के लिए लोगों ने आवेदन किये हैं।

    कंपनी ने दावा किया है कि जिन भी लोगों ने फोन में रूचि दिखाई है, उन्हें एक मेसेज भेजा जाएगा, जिसमे एक लिंक होगा। यह लिंक आप अपने किसी भी निकटतम जिओ स्टोर पर ले जा कर अपना फोन ले सकते हैं।

    सस्ते स्मार्टफोन की होड़

    जिओ के अलावा अन्य कंपनियों ने भी अपने स्मार्टफोन जल्द लाने की घोषणा कर दी है। एयरटेल ने फोन निर्माता कंपनी कार्बन के साथ मिलकर समझौता किया है। इसके तहत एयरटेल जल्द ही 2000 रूपए का एक स्मार्टफोन लांच करने जा रहा है। इसमें आपको हर महीने कुछ निर्धारित एयरटेल रिचार्ज कराना होगा।

    इसके अलावा वोडाफोन ने भी अपना स्मार्टफोन निकालने की घोषणा कर दी है। इसके लिए वोडाफोन नें माइक्रोमैक्स के साथ करार किया है। वोडाफोन का 4जी फोन सिर्फ 999 रूपए में ग्राहकों को मिल सकता है।

    आपको बता दें कि भारत में अभी भी 50 करोड़ ऐसे लोग हैं, जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है। ऐसे में ये कंपनियां कम दाम के फोन निकालकर इन ग्राहकों को लुभाना चाहते हैं। जिओ ने सबसे पहले कदम उठाकर अपना दावा मजबूत कर लिया है। लेकिन फिर भी, इस वर्ग में ग्राहक इतने ज्यादा हैं, कि सभी कम्पनियां आराम से अपना व्यापार कर सकती हैं।

    जिओ का फोन हालाँकि मुफ्त है, लेकिन कंपनी ने 1500 रूपए की अग्रिम राशि ग्राहकों से ली है, जो उन्हें 3 साल के बाद वापस लौटा दी जायेगी। इसके अलावा कंपनी ने ग्राहकों के लिए आकृषित डेटा प्लान भी निकाले हैं। जिओ फोन के ग्राहक सिर्फ 153 रूपए में महिनाभर इन्टरनेट और फोन की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।