Sun. Jan 19th, 2025
    जीओफोन

    रिलायंस जिओ अपने फीचर फ़ोन जिओफोन का प्रयोग करने वाले ग्राहकों को कुल पांच प्रीपेड प्लान उपलब्ध कराता है। इन प्लानों में जिओ 1 GB से लेकर 84 GB तक का इन्टरनेट विभिन वैद्यता अवधि के लिए अतिरिक्त सुविधाओं के साथ ऑफर करता है।

    ये हैं पांच प्रीपेड प्लान:

    रिलायंस द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे प्रीपेड प्लान 49 रुपयों से शुरू होकर 594 रुपयों तक हैं। ये प्लान केवल जिओफोन के ग्राहकों के लिए ही हैं। अतः ग्राहक इन प्लानों का लाभ जिओफोन खरीदने पर ही उठा सकते हैं। यदि इन प्लानों से मिलने वाले लाभों की बात करें तो ये प्लान विभिन्न मात्र में हाई स्पीड 4G इन्टरनेट सुविधा के साथ वैद्यता अवधि के लिए असीमित कालिंग और एसएमएस की सुविधा और जिओ की विभिन्न एप्स की मुफ्त सदस्यता प्रदान करते हैं।

    जिओ का 49 रूपए का प्रीपेड प्लान :

    जिओ द्वारा प्रदान किये जा रहे इस प्लान में 28 दिनों की वैद्यता अवधि मिलती है। इस अवधि में ग्राहकों को कुल 1 GB हाई स्पीड 4G इन्टरनेट प्रदान किया जाता है। जैसा की सभी प्लानों में सामान्य है की हर प्लान के साथ ग्राहकों को पूरी वैद्यता अवधि के लिए असीमित कालिंग की सुविधा मिलती है वह इस प्लान में भी लागू है। कालिंग और इन्टरनेट के अलावा इस प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को कुल 50 मुफ्त एसएमएस करने की सुविधा भी प्रदान की जाती है।

    जिओ का 99 रूपए का प्रीपेड प्लान :

    जिओ का यह प्रीपेड प्लान ग्राहकों को नियमित 0.5 GB 4G इन्टरनेट प्रदान करता है। इस प्लान की वैद्यता कुल 28 दिन की है तो पूओरे 28 दिनों में ग्राहक को कुल 14 GB इन्टरनेट का लाभ मिलता है। इसके साथ साथ ग्राहक को पूरी वैद्यता अवधि के लिए असीमित लोकल, नेशनल और रोमिंग कालिंग की सुविधा मिलती है। इन सुविधाओं के अलावा ग्राहकों को 28 दिनों में कुल 300 मुफ्त एसएमएस करने की सुविधा मिलती है।

    जिओ का 153 रूपए का प्रीपेड प्लान :

    जिओ द्वारा प्रदान किया जा रहा 153 रूपए का प्रीपेड प्लान सबसे बेहतर प्लान में से एक माना जाता है। इस प्लान में ग्राहकों को असीमित लोकल, नेशनल और रोमिंग की सुविधा तो मिलती है, साथ साथ में नियमित 1.5 GB इन्टरनेट भी मिलता है जोकि पूरी 28 दिनों की वैद्यता में मिलकर 42 GB हो जाता है।

    इन सुविधाओं के अलावा इस प्लान में यह ख़ास बात है की इसमें ग्राहक रोज़ 100 मुफ्त एसएमएस कर सकते हैं। अन्य प्लानों में नियमित एसएमएस करने की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती है।

    जिओ का 297 रूपए का प्रीपेड प्लान :

    यह प्लान बड़ी वैद्यता प्लानों में से एक है। इस प्लान को सब्सक्राइब करने पर ग्राहकों को सभी लाभ 84 दिनों के लिए मिलते हैं। इस वैद्यता अवधि में ग्राहकों को असीमित लोकल, नेशनल और रोमिंग के साथ नियमित 1.5 GB इन्टरनेट की सुविधा मिलती है।

    इन सुविधाओं के अलावा इस प्लान में ग्राहकों को पूरी अवधि में कुल 300 मुफ्त एसएमएस करने की भी सुविधा प्रदान की जाती है। इसके साथ ही इस प्लान में भी जिओ की विभिन्न एप्स की मुफ्त सदस्यता मिलती है।

    जिओ का 594 रूपए का प्रीपेड प्लान :

    यह प्लान जिओफ़ोन के ग्राहकों को मिलने वाला सबसे अधिक मूल्य का प्रीपेड प्लान है। इस प्लान के अंतगत ग्राहकों को कुल 168 दिनों की वैद्यता मिलती है। इस वैद्यता अवधि में ग्राहकों को नियमित 0.5 GB इंटरनेट प्रदान किया जाता है। सभी प्लानों के जैसे ही इस प्लान में भी ग्राहकों को पूरी वैद्यता अवधि के लिए असीमित लोकल, नेशनल और रोमिंग कालिंग की सुविधा मिलती है।

    इन सुविधाओं के अलावा ग्राहकों को पूरी वैद्यता अवधि के लिए कुल 300 एसएमएस करने की सुविधा मिलती है।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *