Mon. Dec 23rd, 2024
    जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर ने 'जिंगाट' के जरिये बिखेरा 'धड़क' का जादू, देखे वीडियो

    जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर ने पिछले साल शशांक खेतान की फिल्म “धड़क” से ग्रैंड डेब्यू किया था। ना केवल फिल्म में उनकी केमिस्ट्री देखने लायक थी बल्कि असल ज़िन्दगी में भी दोनों को ये खूबसूरत रिश्ता साझा करते देखा गया है। दोनों एक-दूसरे के इतने करीब हैं कि अक्सर दोनों के डेट करने की खबरें आती रहती हैं। दोनों ने हमेशा इन खबरों को नकारा है मगर सोशल मीडिया और डिनर डेट कुछ और ही कहानी बयां करता है।

    https://www.instagram.com/p/BrKI-zNn2a9/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/BkM3eASB4Qf/?utm_source=ig_web_copy_link

    जबकि दोनों अगली अगली फिल्मो से आगे बढ़ गए हैं मगर फिर भी फैंस दोनों की डेब्यू फिल्म पर ही अटके हुए हैं जिसका जादू अभी भी सब पर छाया हुआ है। फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट की सालगिरह पर, जान्हवी और ईशान एक साथ पहुंचे थे। दोनों बेहद ही अच्छे लग रहे थे और फिर अपने दर्शकों के लिए मंच पर गए। सब उन्हें देखकर चौक गए जब दोनों अपने हिट गीत ‘जिंगाट’ पर थिरकने लगे।

    उन दोनों का प्रदर्शन देखने लायक था। डांस मूव्स से लेकर एक्सप्रेशंस तक, सब एक दम परफेक्ट था। आप भी ये विडियो देखिये-

    https://www.instagram.com/p/BvmuaqoDSlQ/?utm_source=ig_web_copy_link

    “धड़क” नागराज मंजुले की मराठी फिल्म ‘सैराट’ का रीमेक है जो पिछले साल जुलाई में रिलीज़ हुआ था। फिल्म के लिए दोनों जान्हवी और ईशान को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा खासा कलेक्शन किया था।

    इसके बाद, एक तरफ जहाँ ईशान ने अभी तक अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है। वही दूसरी तरफ, जान्हवी की झोली में इस वक़्त तीन बड़ी फिल्में मौजूद हैं। फ़िलहाल, वह गुंजन सक्सेना की बायोपिक की शूटिंग कर रही हैं। उसके बाद, वह करण जौहर निर्देशित पीरियड-ड्रामा फिल्म ‘तख़्त’ की शूटिंग करेंगी।

    उन्होंने हाल ही में, हार्दिक मेहता निर्देशित फिल्म ‘रूह-अफज़ा’ भी साइन की है जिसमे उनके साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा भी अहम किरदार में नज़र आयेंगे। फिल्म हॉरर-कॉमेडी है जिसमे जान्हवी का डबल रोल होगा।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *