Sat. Nov 23rd, 2024
    स्टील उत्पादक भारत

    वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन द्वारा हाल ही में प्रकाशित नवीनतम डाटा के अनुसार भारत स्टील इंडस्ट्री जापान को पछाड़ कर दुनिया की दूओसरी सबसे बड़ी स्टील उत्पादक इंडस्ट्री बन गयी है।

    चीन है पहले स्थान पर  :

    प्रकाशित नवीनतम आंकड़ों के अनुसार भारत केवल चीन की स्टील उत्पादक इंडस्ट्री के ही पीछे है। चीन की स्टील उत्पादक इंडस्ट्री दुनिया में सबसे बड़ी स्टील उत्पादक इंडस्ट्री है।

    रिपोर्ट का वर्णन :

    वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन द्वारा हाल ही में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया है की”2018  में भारत द्वारा कच्चे स्टील का उत्पादन 106.5 मिलियन टन था जिसका मतलब है की भारत ने उत्पादन के मामले में जापान को पीछे छोड़ दिया है जिसका कुल कच्चे इस्पात का उत्पादन 104.3 मिलियन टन था। जापान का इस साल पिछले साल के मुकाबले 0.3 प्रतिशत कम स्टील उत्पासन हुआ है।”

    इसके अलावा रिपोर्ट में लिखा हुआ था “चीन दुनिया का सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक बना हुआ है और 2017 में इसकी हिस्सेदारी 50.3 प्रतिशत से बढ़कर 2018 में 51.3 प्रतिशत हो गई है। जबकि यूरोपीय संघ (ईयू) के इस्पात उत्पादन में 2017 की तुलना में 2018 में 0.3 प्रतिशत की गिरावट आई है, अमेरिका ने इस साल 86.7 मिलियन टन का स्टील उत्पादन किया जोकि 2017 के मुकाबले 6.2 प्रतिशत ज्यादा है।”

    जल्द भारत स्टील का सबसे बड़ा उपभोक्ता भी बनेगा :

    वर्ल्ड एसोसिएशन के अनुसार, भारत 2019 में स्टील के दुनिया के सबसे बड़े उपभोक्ता के रूप में अमेरिका से आगे निकलने के लिए तैयार है। इसके अलावा, चीन और जापान के विपरीत, भारत एकमात्र बड़ी अर्थव्यवस्था है, जहां 2015 के बाद से स्टील की मांग सकारात्मक वृद्धि के साथ दर्ज हुई है।

    हालाँकि, यह भारत में स्टील की प्रति व्यक्ति कम मात्रा के कारण हो सकता है। जहां दुनिया का औसत 208 किलोग्राम प्रति व्यक्ति है भारत में यह 68  प्रति व्यक्ति है।

    अतः भारत जल्द ही चीन को पछाड़ कर स्टील का निर्माता बनेगा और इसके साथ ही अमेरिका को पछाड़ कर जल्द ही सबसे बड़ा स्टील उपभोक्ता भी बन्ने को तैयार है।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *