भारतीय दूरसंचार क्षेत्र पिछले दो साल में काफी रोमांचक भरा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण रिलायंस जिओ का आगमन है। पहले जहाँ ग्राहकों को एक जीबी डेटा के लिए 250 रुपए के करीबन खर्च करने पड़ते थे, अब एक जीबी डेटा 10 रूपए से भी कम में मिल जाता है।
रिलायंस जिओ के आने से सभी बड़ी कंपनियों में खलबली मच गयी थी। भारती एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियां किसी प्रकार जिओ से टक्कर लेती रही, वहीँ वोडाफोन और आईडिया जैसी कंपनियां एक साथ मिलकर जिओ को टक्कर दे रही हैं।
ऐसे में वर्तमान में यदि दो सबसे बड़ी कंपनियों की बात करें, तो ये जिओ और एयरटेल हैं। जिओ के आने से पहले एयरटेल भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी थी। हालाँकि कंपनी अभी भी ग्राहकों के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी हैं, लेकिन जिओ के आने से कंपनी को घाटा बहुत हुआ है।
हाल के दिनों में देखें तो दोनों कंपनियों के बीच इंटरनेट से ज्यादा कंटेंट में क्षेत्र में होड़ लगी है। एयरटेल नें हाल ही में नेटफ्लिक्स से करार कर जिओ को कड़ी चुनौती दी है।
विडियो कंटेंट की बात करें तो एयरटेल और जिओ दोनों ही ग्राहकों को ढेरों विकल्प दे रहे हैं। एयरटेल टीवी के मुकाबले में जिओ नें जिओ टीवी की सेवा शुरू कर दी है। दोनों के टीवी नेटवर्क की बात करें तो स्टार नेटवर्क और सोनी नेटवर्क दोनों के टीवी में उपलब्ध हैं, जबकि जी नेटवर्क सिर्फ एयरटेल टीवी में उपलब्ध है।
सम्बंधित लेख: ज़ी नेटवर्क और रिलायंस जिओ के बीच करार रद्द, जी नें हटाये अपने सभी विडियो
इसके अलावा यदि हम विडियो ओन डिमांड प्लेटफार्म की बात करें तो एयरटेल के पास आठ ऐसे प्लेटफार्म हैं। इनमें नेटफ्लिक्स, सोनी लिव, जी5 और हूक शामिल हैं। ये सभी सेवाएँ जिओ टीवी में उपलब्ध नहीं हैं।
यदि कुल टीवी चैनल की बात करें तो जिओ एयरटेल से इस मामले में आगे हैं। जिओ के पास कुल 580 टीवी चैनल हैं, जिनमें से 110 चैनल एचडी हैं। एयरटेल के पास सिर्फ 375 चैनल ही हैं।
फिल्मों और इससे सम्बंधित कंटेंट की बात करें तो एयरटेल मूवी में 10,000 से ज्यादा फिल्में हैं, जबकि जिओ के नेटवर्क में 6,000 फिल्में हैं।
विशेषज्ञों की मानें तो भारती एयरटेल नें पिछले एक साल में कंटेंट बनाने में काफी मेहनत की है। ऐसा इसलिए क्योंकि देशभर में 3जी और 4जी ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में एयरटेल की कोशिश है कि ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा डेटा बेचकर मुनाफा कमाया जा सके।
आपको बता दें कि कंटेंट में इस बढौतरी की वजह से एयरटेल का प्रति ग्राहक डेटा इस्तेमाल पिछले साल के मुकाबले तीन गुना बढ़कर 8 जीबी प्रति ग्राहक हो गया है। हालाँकि एयरटेल इस मामले में भी जिओ से पीछे है, जिसका प्रति ग्राहक डेटा इस्तेमाल 10 जीबी है।
हालाँकि एयरटेल के ग्राहकों की संख्या जिओ से ज्यादा है, फिर भी 3जी/4जी ग्राहकों के मामले में एयरटेल जिओ से बहुत पीछे है। एयरटेल के कुल ग्राहकों में से सिर्फ 8.5 करोड़ ग्राहक ही 3जी/4जी से जुड़े हैं। चूँकि जिओ सिर्फ 4जी नेटवर्क है, उसके सभी 21 करोड़ ग्राहक 4जी सेवा से जुड़े हैं।
इस मामले से जुड़े एक विशेषज्ञ नें टिपण्णी की है, कि ‘हमें लगता है मोबाइल जगत डेटा कीमतों के अलावा कई क्षेत्रों में आगे बढनें वाला है। जिस गति से कंटेंट इस्तेमाल बढ़ रहा है, कंपनियों का ज्यादा से ज्यादा डेटा इस्तेमाल होगा और उन्हें काफी मुनाफा भी होगा।’
एयरटेल ऐसे में विडियो और ऑडियो में नंबर 1 प्लेयर बनने की कोशिश कर रहा है। एयरटेल का म्यूजिक एप विंक म्यूजिक इस समय देश का नंबर 1 म्यूजिक प्लेयर है। करीबन 10 करोड़ लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।
वहीँ यदि विडियो कंटेंट की बात करें तो भी एयरटेल इसमें काफी आगे हैं। पिछले सिर्फ एक साल में एयरटेल नें विडियो कंटेंट की मदद से लगभग 6.6 करोड़ लोगों को अपने साथ जोड़ा है।
एयरटेल हालाँकि तेजी से जिओ के करीब आ रहा है, लेकिन 15 करोड़ ग्राहकों के साथ जिओ इसमें भी काफी आगे हैं। आपको बता दें कि करीबन 15 करोड़ लोग जिओ टीवी और जिओ सिनेमा से जुड़े हैं।
जिओ नें हालाँकि यह घोषणा भी की है कि वह आने वाले समय में नेटफ्लिक्स और प्राइम विडियो की तरह ही विडियो ओन डिमांड के क्षेत्र में भी कदम रखनें वाला है।