Thu. Mar 28th, 2024
    सुंदर पिचाई रवि शंकर प्रसाद

    गूगल के मुख्य अधिकारी सुंदर पिचाई नें आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद को एक पत्र लिखते हुए कहा है कि गूगल भारतीय कंपनियों को आगे बढनें में मदद करना चाहता है। पिचाई नें कहा कि भारतीय कंपनियों को विश्व स्तर पर आगे बढनें के लिए डेटा का आदान-प्रदान दुसरे देशों के साथ करना होगा।

    पिछले सप्ताह सुंदर पिचाई नें एक पत्र लिखा था, जिसे बाद में मीडिया को भी सोंपा गया था। इस पत्र में पिचाई नें कहा था कि यदि भारतीय कंपनियों को विश्व स्तर पर मुकाबला करना है, तो उन्हें वैश्विक बाजारों को भी निशाना बनाना होगा।

    पिचाई के मुताबिक, “डेटा का आदान-प्रदान करने से भारतीय स्टार्टअप को बहुत कुछ सीखनें को मिलेगा और उन्हें विश्व स्तर पर आगे बढनें में भी मदद करेगा। इससे वैश्विक कंपनियों का फायदा भारतीय अर्थव्यवस्था को भी मिलेगा।”

    उन्होनें आईटी मंत्रालय को कहा, “भारत में गूगल का ऑफिस आपसे लगातार संपर्क में रहेगा और इस विषय में बाकी विषयों पर चर्चा करेगा।”

    पिचाई नें इसके अलावा आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद को पिछले महीनें गूगल के अमेरिका स्थित ऑफिस आने के लिए धन्यवाद दिया।

    आपको बता दें इस समय भारत में डेटा चोरी होने के कई मामले चल रहे हैं। इसकी विषय में जुलाई में न्यायधीश बी एन श्रीकृष्णा नें सरकार को एक रिपोर्ट दी थी जिसमें आधार समेत कई कानूनों में बदलाव करने को कहा था। इसमें हालाँकि बड़ी वैश्विक कंपनियों के लिए भी कड़े नियम शामिल थे।

    इसी विषय में रवि शंकर प्रसाद नें फेसबुक समेत कई बड़ी कंपनियों को चेतावनी दी थी, कि यदि उन्हें भारत में व्यापार करना है, तो उन्हें सरकार की कई बातों को मानना होगा।

    इस रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया गया था कि किसी भी प्रकार का व्यापार आम जनता की निजी जानकारी से बढ़कर नहीं हो सकता है, और लोगों के मौलिक अधिकारों का पालन बहुत जरूरी है।

    इसी विषय में सरकार नें पिछले सप्ताह यह साफ़ किया था कि वह डेटा सुरक्षा को लेकर बहुत गंभीर है और ऐसे प्लेटफार्म के खिलाफ सख्ती से पेश आएगी, जो डेटा चोरी करने की कोशिश करेंगे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *