Mon. Dec 23rd, 2024
    जस्सी गिल को लगता है उनकी 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' सह-कलाकार सोनाक्षी सिन्हा को गाना छोड़ देना चाहिए

    पिछले साल पंजाबी गायक-अभिनेता जस्सी गिल ने फिल्म ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म में उनके विपरीत सोनाक्षी सिन्हा नज़र आई थी और दोनों की केमिस्ट्री को खूब सराहा गया था। हाल ही में, जस्सी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के साथ ज़ूम के शो ‘बाय इनवाइट ओनली’ में नज़र आये थे।

    एपिसोड के आखिरी में, होस्ट रेनिल अब्राहम ने दोनों के साथ कुछ मजेदार गेम खेले।

    जब जस्सी से पूछा गया कि ऐसे कौनसी हस्ती है जिसे गाना छोड़ देना चाहिए तो अभिनेता ने जवान दिया-“सोनाक्षी सिन्हा“। सोना ने 2016 में सिंगल ‘इश्कोहॉलिक’ से गायन की दुनिया में डेब्यू किया था। फिर उन्होंने फिल्म ‘अकीरा’ में गीत ‘रज रज’ के भी गाया था।

    जब रिया से पूछा गया कि वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और ज़हीर इक़बाल में से किस के साथ वह ‘किल, मैरी, हुक अप’ करना चाहेंगी तो उन्होंने जवाब दिया-“मैं वरुण से शादी करना चाहूंगी क्योंकि हम दोस्त हैं, सिद्धार्थ के साथ हुक अप क्योंकि वह हॉट हैं, ज़हीर को मार दूंगी और फिर उन्हें कॉल करके मांफी मांग लुंगी।”

    सोशल मीडिया पर बढ़ते दवाब को संभालने पर रिया ने कहा-“जब सोशल मीडिया पर आप महिला होते हो तो आपकी बहुत ज्यादा जांच होती है।”

    ट्रोल का सामना करने पर उन्होंने कहा-“क्या मैं आपकी नाभि को किस कर सकता हूँ, ये किसी ने मुझे सोशल मीडिया पर मैसेज किया।”

    चल रहे ट्रॉल्लिंग कल्चर पर जस्सी ने कहा-“भारत में बहुत ज्यादा बेरोजगारी है और उनमे से कुछ लोगो ने ट्रॉल्लिंग अपना पेशा बना लिया है। वह मुझे ‘फुकरा’ और ‘डेप’ बुलाते थे। पहले मैं प्रतिक्रिया देता था क्योंकि मैं सोचता था कि मैंने ऐसा क्या गलत किया है कि मैं ट्रोल हो रहा हूँ।”

    इस दौरान, जस्सी इन दिनों अश्विनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘पंगा’ की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में कंगना रनौत और ऋचा चड्ढा भी अहम किरदार में दिखाई देंगी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *