बुधवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले गए आखिरी और पांचवे वनडे मैच में भारतीय टीम को 35 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टी-20 सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम को 3-2 से वनडे सीरीज में भी गवांनी पड़ी।
अक्टूबर 2015 में दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हारने के बाद भारत को विराट कोहली की कप्तानी में घर में पहली वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। दुर्भाग्यपूर्ण ऐसा भी पहली बार हुआ है कि विराट कोहली की कप्तानी में भारत को लगातार तीन वनडे मैचो में हार का सामना करना पड़ा है।
इस शानदार जीत के लिए, ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने टीम ऐतिहासिक सीरीज जीत के लिए अपने खिलाड़ियो को श्रेय दिया है।
जस्टिन लैंगर ने पोस्ट-मैच समारोह में कहा, ” पूरा का पूरा श्रेय खिलाड़ियो को जाता है। हमने बस खेल खेलने के लिए तैयारी की थी लेकिन वह मैदान में गए और कठिन परिस्थितियों मे भी शानदार प्रदर्शन किया। अमूल्य खिलाड़ियो पर गर्व है।”
लैंगर ने इस जीत के लिए चयनकर्ताओ की भी प्रशंसा की, जिनके पास विश्वकप 2019 के टीम चुनने के लिए के लिए एक कठिन परिस्थिति होगी।
लैंगर ने कहा, ” विश्वकप स्क्वाड चुनने बहुत मुश्किल होगा। भारत में सीरीज जीतने के बाद टीम चुनने में अधिक दबाव होगा।”
AUSTRALIA WIN THE SERIES! History made as Australia seal a 3-2 ODI series victory over India with a 35-run win in Delhi
SCORES: https://t.co/aCzUs03Z2A pic.twitter.com/22Q0BLrDb2
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 13, 2019
लैंगर ने सीरीज जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान की भी प्रशंसा की और घर में खेल रही भारतीय टीम के संघर्ष की भी सराहना की।
लैंगर ने कहा, ” मैंने कभी विराट कोहली जैसा खिलाड़ी नही देखा। उन्होने चरित्र और महान लड़ाई की भावना दिखाई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया और अब हमने यहां पर उनसे बेहतर प्रदर्शन किया है।”
अपनी टीम की बात करते हुए, लैंगर ने अपने गेंदबाजो की बहेतरीन साझदारी की सराहना की और उस्मान ख्वाजा को मैन ऑफ द मैच प्रदर्शन के लिए श्रेय दिया।
लैंगर ने कहा, ” मुझे लगता है झाई रिचर्डसन और पेट कमिंस ने एक बहुत अच्छी साझेदारी निभाई है, उन्होने बल्ले से भी अच्छा योगदान दिया है। उस्मान ख्वाजा भी शानदार रहे है, उन्होने पिछले 12 महीने में ज्यादा सफेद गेंद क्रिकेट नही खेली, इसलिए श्रेय उनको जाता है।”
आप अंतिम मैच की हाइलाइट्स यहाँ देख सकते हैं – भारत ऑस्ट्रेलिया पांचवा वनडे हाईलाइट