Thu. Jan 23rd, 2025

    पूर्व वित्तमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता यशवंत सिन्हा ने एक बार फिर से बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने जय शाह केस में बीजेपी के सपोर्ट में आने को लेकर कहा कि बीजेपी अपना नैतिक आधार खो चुकी है। उन्होंने इसी में रेलमंत्री पियूष घायल को भी आड़े हाथो लिया।

     

    यशवंत सिन्हा पिछले कुछ समय से बीजेपी पर आरोप लगाते रहे है। उन्होंने मोदी सरकार की आर्थिक नीति को लेकर कई आरोप लगाए थे। सिन्हा ने नोटबंदी को देश के लिये एक बड़ा भयावह कदम बताया था और जीएसटी पर भी कई तंज किये थे।

     

    अमित शाह के बेटे जय शाह की कम्पनी के टर्नओवर के एक साल में कई गुना बढ़ोतरी से सवाल उठे थे। इस मामले में अब पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा भी आ गये है। सिन्हा ने कहा कि इससे पार्टी की छवि को धक्का पहुंचा है। साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री पियूष घायल को निशाने पर लेते हुए उन पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि मंत्री जी ऐसे सामने आये जैसे वे खुद कम्पनी के सीए हो।

     

    सिन्हा ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जिस प्रकार सरकार ने न्यूज़ कम्पनी दा वायर पर 100 करोड़ का मानहानि मुकदमा किया है वह देश की मीडिया के लिये और देश के लिये ठीक नहीं है। आगे सरकार को हिदायत देते हुए कहा कि सरकार को पुरे मामले की जाँच करवानी चाहिए। बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने आगे कहा कि जो बीजेपी भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करती थी, वह आज अपना नैतिक आधार खो चुकी है। जिस तरह भारत के एडिशनल जनरल वकील इस मुकदमे की पैरवी करने जा रहे है वो गलत है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। इस मामले में हमला करने के बाद सिन्हा ने कहा कि उनका कोई एजेंडा नहीं है।

     

    इस मामले में एक न्यूज़ वेबसाइट ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे के जय शाह को लेकर एक रिपोर्ट पेश की थी जिसमे दिया था कि उनकी कम्पनी का 2015-16 के दौरान 16000 गुना फायदा हुआ था। इस पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रेस बुलाकर सफाई दी थी, जिसमे उन्होंने सभी आरोपों को ख़ारिज कर दिया था, और कम्पनी पर मानहानि का मुक़दमा ठोकने की बात कही थी।

     

    इस मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी बयान दिया है उन्होंने कहा है कि ये सब तथ्यहीन और आधारहीन बाते है, आगे सिंह ने इसकी जाँच के लिये भी मना कर दिया।