Thu. Nov 14th, 2024
    जम्मू और कश्मीर में "स्वच्छ राजनीति और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन" के लिए शाह फैसल ने शुरू किया एक क्राउडफंडिंग अभियान

    पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने बुधवार को जम्मू और कश्मीर में “स्वच्छ राजनीति और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन” के लिए एक क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के 2010-बैच के टॉपर ने कहा कि यह बदलाव के लिए लोगों का आंदोलन था।

    उन्होंने ट्वीट कर लिखा-“जम्मू और कश्मीर में ‘स्वच्छ राजनीति और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन’ के लिए इस सफ़र का हिस्सा बने। छोटे दान के साथ शाह फैसल का समर्थन करें।”

    फैसल जिन्होंने इस महीने की शुरुआत में, सरकारी सेवाओं से इस्तीफा दे दिया था, उन्होंने योगदान के लिए बैंक अकाउंट नंबर दिया है और कहा है कि भुगतान इ-वॉलेट के जरिये भी किया जा सकता है।

    उन्होंने इस्तीफा देते वक़्त लिखा- “कश्मीर में लगातार हो रही बेरोकटोक हत्याओं और केंद्र सरकार की तरफ से इस मामले ना कोई गंभीर प्रयास ना करना, हिंदुत्व संगठनों द्वारा करीबन बीस करोड़ भारतीय मुसलमानों के गायब होने, जम्मू कश्मीर राज्य की विशेष पहचान पर कपटपूर्ण हमलों तथा भारत में अति-राष्ट्रवाद के नाम पर असहिष्णुता एवं नफरत की बढ़ती संस्कृति के विरुद्ध मैंने भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देने का फैसला किया है।”

    जबकि उन्होंने ये स्पष्ट किया था कि वे आगामी लोक सभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं मगर अभी तक शाह ने कोई भी राजनीतिक पार्टी में कदम नहीं रखा है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि वे नयी राजनीतिक पार्टी के साथ भी नज़र आ सकते हैं।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *