भारतीय तेज़ गेंदबाज इरफ़ान पठान, जिन्होंने सन 2003 में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर का आगाज़ किया था। एक प्रमुख अखबार के मुताबिक जल्द ही पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के साथ मिल कर जम्मू कश्मीर में क्रिकेट के विकास के लिये काम करेंगे।
1983 के विश्वकप विजयी कप्तान कपिल देव और 2007 टी 20 विश्वकप विजयी टीम का अंग रहे इरफान पठान से जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने बुधवार को मुलाकात की। कपिल देव ने जहां जम्मू कश्मीर की रणजी टीम के मेंटर बनने की इच्छा ज़ाहिर की वहीं इरफान पठान ने मेंटर-कम-खिलाड़ी का किरदार निभाने का मन बनाया है।
जेकेसीए के सीईओ की माने तो उनका काफी समय से कपिल देव और इरफान पठान के साथ इस उद्दे को लेकर बात चीत चली आ रही है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इसकी आधिकारिक पुष्टि भी हो जाएगी।
इरफान पठान ने अपने एक बयान में यह मंशा जताई कि वे सिर्फ युवाओं को प्रोत्साहित करना चाहते हैं, चाहें ड्रेसिंग रूम के अंदर या फिर मैदान के ऊपर।