भारतीय सेना ने गुरुवार को कहा कि जम्मू कश्मीर को 450 आतंकी संचालित कर रहे हैं और नियंत्रण रेखा के नजदीक आतंकी समूह के कैंपो को पाकिस्तान का पूरा समर्थन है। उनके मुताबिक पड़ोसी देश व पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 16 आतंकी कैंपो को संचालित कर रहे हैं। पीर पंजल के उत्तर में आतंकियों की संख्या है। कश्मीर घाटी में करीब 350 से 400 आतंकी सक्रिय है।
नॉर्थन आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने पत्रकारों से कहा कि पीर पंजल के दक्षिणी इलाके में 50 से अधिक आतंकी है। उन्होंने कहा कि इस तरफ की सुरक्षा हालात स्थिर है। अधिकतर अभियान उत्तरी पीर पंजल में होते है इसलिए वहां अधिक आतंकी है। उन्होंने कहा कि आतंकी ढांचा पाकिस्तान व पीओके में हैं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की आर्मी सीमा पार से आतंकियों को समर्थन करती है, सीज फायर का उल्लंघन करती है एयर एलओसी पर अवैध गतिविधियों को अंजाम देती है। उन्होंने कहा कि 16 आतंकी कैंपो को पाकिस्तान और पीओके से नियंत्रित किये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि “पहले आतंकियों को प्रशिक्षित किया जाता है और फिर एलओसी में लाया जाता है। हम यह गतिविधियां निगरानी के अंतगर्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में 191 युवाओं ने आतंकी समूह जॉइन किया है। हालांकि वहां लोग इस आंकड़े से इत्तेफाक नहीं रखते हैं।”
रिपोर्ट के अनुसार 191 युवाओं ने चरमपंथ को राह चुनी हूं। बीते वर्ष अगस्त में सबसे अधिक आतंकी समूहों में युवाओं की भर्ती हुई थी। उन्होंने कहा कि हम युवाओं और उनके माता-पिता तक पंहुचने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में बीते पांच सालों में 836 आतंकियों को मार गिराया है और इसमे 490 विदेशी या पाकिस्तानी आतंकी थे। जम्मू कश्मीर के आतंकियों को गिरफ्तार करने के लिए सेना प्रयास कर रही है।