Thu. Jan 23rd, 2025

    पश्चिम बंगाल में कुछ ही समय में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस इस बार जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में है, वहीं बीजेपी ममता से उनका गढ़ छीनने की पूरी कोशिश में लगी है। बीजेपी के गृह मंत्री अमित शाह का दो दिवसीय बंगाल दौरा तृणमूल कांग्रेस को काफी बड़ा झटका दे चुका है। इसी बीच आज ममता बनर्जी का जन्मदिन भी है, और खबर आ रही है कि उनके मंत्रिमंडल से एक और मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है।

    पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने ममता बनर्जी की पार्टी से किनारा कर लिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा तृणमूल कांग्रेस को सौंप दिया है। इस तरह धीरे-धीरे पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी के बड़े और दिग्गज नेता पार्टी के हाथों से जा रहे हैं और ममता बनर्जी इस पर असहाय सी दिख रही हैं। आज उन का 65 वां जन्मदिन है। उन्हें राजनीति में अपने दमदार नेतृत्व और एक अलग छवि के लिए जाना जाता है। लेकिन उनका तानाशाही रवैया व हमेशा सरकार विरोधी रहना उनका वो नकारात्मक गुण है जो राजनीति में उनको ज्यादा लोकप्रिय नहीं बनने देते।

    ये विधानसभा चुनाव तृणमूल कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बने हुए हैं। पश्चिम बंगाल में बीजेपी की रैली के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा की गाड़ी पर हमला हुआ था, जिसमें वे बाल-बाल बचे। इसके बाद अमित शाह के दो दिवसीय दौरे में अमित शाह ने घोषणा की थी कि ममता दीदी अपनी पार्टी में अकेली रह जाएंगी। और अपने दौरे के दौरान ही उन्होंने तृणमूल कांग्रेस करीब आधा दर्जन से ज्यादा नेताओं को बीजेपी में शामिल कर लिया था। ममता के करीबी और दिग्गज नेताओं ने पार्टी से किनारा कर लिया है। खबर है कि बीजेपी का कोई बड़ा नेता जल्द ही दोबारा बंगाल दौरा कर सकता है। ऐसे में ममता बनर्जी का चुप रहना वाकई रहस्यमय लग रहा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *