भारत के सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत गुरूवार को वांशिगटन में कमांड एंड जनरल स्टॉफ कॉलेज में एल्मा मेटर के इंटरनेशनल हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया था। भारत के सेना अध्यक्ष चार दिवस की यात्रा पर वांशिगटन में हैं। यहां उनकी वापसी पर फोर्ट लेवेन्वोर्थ कॉलेज में सैन्य समारोह का आयोजन किया गया था। इसी कॉलेज से उन्होंने साल 1997 में स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी।
एडिशनल डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ पब्लिक इनफार्मेशन ने ट्वीट कर कहा कि “जनरल बिपिन रावत #सीओएएस एक प्रभावित सैन्य समारोह में हैं। वह फोर्ट लेवेन्वोर्थ में स्थित जनरल एंड कमांड कॉलेज में प्रतिष्ठित इंटरनेशनल हॉल ऑफ़ फेम में शामिल हुए हैं। वह इस कॉलेज के पूर्व छात्र हैं जहां से उन्होंने साल 1997 में उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी।
General Bipin Rawat #COAS in an impressive military ceremony, has been inducted into the prestigious International Hall of Fame at the Command & General Staff College, Fort Leavenworth. #COAS is an alumnus of the College having graduated in 1997. pic.twitter.com/lw70qlrTxs
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) April 5, 2019
अमेरिकी दूतावास ने इसे भारत और अमेरिका दोनों देशों की सेना के लिए एक महान दिन करार दिया था। भारत में अमेरिका दूतावास ने ट्वीट कर कहा कि “अमेरिकी सेना और भारतीय सेना के लिए एक महान दिन। भारत के सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत फोर्ट लेवेन्वोर्थ में स्थित जनरल एंड कमांड कॉलेज में प्रतिष्ठित इंटरनेशनल हॉल ऑफ़ फेम में शामिल हुए हैं।”
A great day for the #USArmy and the #IndianArmy. General Bipin Rawat, Indian Chief of the Army Staff, was inducted into the Command and General Staff College International Hall of Fame on Thursday. #USIndiaDefense @adgpi pic.twitter.com/ab0kzri1h8
— U.S. Embassy India (@USAndIndia) April 5, 2019
भारत के सेना अध्यक्ष की अमेरिका की यात्रा सैन्य संबंधों को मज़बूती प्रदान करना और दोनों देशों के मध्य रणनीतिक जुड़ाव का विस्तार करना था।
अमेरिका के दौरे पर जनरल रावत
जाहिर है वर्तमान में सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत चार दिन के अमेरिकी दौरे पर हैं। इसकी शुरुआत 2 अप्रैल से हुई थी और यात्रा का मकसद दोनों राष्ट्रों के मध्य सैन्य संबंधों को गति प्रदान करना और रणनीतिक प्रतिबद्धताओं का विस्तार करना था।
रक्षा मंत्रालय की ओर से लेफ्टिनेंट कर्नल मोहित वैष्णव नें बयान जारी किया, “थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत 2 अप्रैल 2019 से 5 अप्रैल 2019 तक संयुक्त राज्य अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। इस दौरे के दौरान जनरल रावत और उनका दल अमेरिकी सेना के वरिष्ठ अधिकारीयों से चर्चा करेंगे और दोनों देशों के सेना के बीच सहयोग को मजबूत करने की कोशिश करेंगे। सेनाध्यक्ष अमेरिकी मिलिट्री अकादमी और कैन्सस में स्थिति जनरल स्टाफ कॉलेज का भी दौरा करेंगे।