Sat. Jan 11th, 2025
    jungali box office collectionस्रोत: ट्विटर

    बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: जंगली ने मंगलवार को 1.90 करोड़ की कमाई की है और सोमवार के कलेक्शन के देखते हुए इसे बुरा नहीं कहा जा सकता है।

    सोमवार को फिल्म ने 2.40 करोड़ रूपये की कमाई की थी। फिल्म की कमाई में दिन-प्रतिदिन थोड़ी ही कमी आ रही है और ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म आगे क्या कमाल दिखाती है।

    विद्युत् जामवाल स्टारर ने अब तक 18.15 करोड़ का कलेक्शन किया है और पहला सप्ताह ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ से बेहतर रहेगा। दोनों फ़िल्में लगभग एक ही जैसे आंकड़ों के साथ शुरू हुई थी। उसके बाद पहले सप्ताह में उसने सिर्फ 19 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।

    फिल्म ‘नोटबुक‘ की बात करें तो यह सलमान खान प्रोडक्शन की एक और फ्लॉप फिल्म है और यह ‘लवयात्री’ के जीवनकाल की आधी कमाई भी नहीं कर पाएगी।

    फिल्म ने मंगलवार को सिर्फ 0.40 करोड़ का कलेक्शन किया है और अब तक का कुल कलेक्शन 3.65 करोड़ रूपये हैं।

    जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल की फिल्म जल्दी ही डिजिटल माध्यमों पर देखने के लिए मिलेगी क्योंकि सिनेमाघरों में यह अब और ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगी।

    यह भी पढ़ें: इन 6 कारणों की वजह से इस हफ्ते हिट हो सकती है RAW (रोमियो अकबर वाल्टर)

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *