पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरूवार को कहा कि “भारत के साथ आम चुनावों के बाद ही रिश्ते बेहतर हो सकेंगे।” उन्होंने दावा किया कि इस्लामाबाद ने प्रगति और शान्ति के नए मार्ग पर अपना पहला कदम रखा दिया है। 14 फरवरी को पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान सम्बन्ध में तनाव काफी बढ़ गया था।
चुनाव के बाद सुधरेंगे सम्बन्ध
जिओ न्यूज़ के मुताबिक इमरान खान ने कहा कि “पाकिस्तान के पड़ोसी देशों के साथ सम्बन्ध सुधरेंगे, लेकिन यह चुनाव के बाद ही मुमकिन है। हमारे सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते होंगे और एक शांतिपूर्ण पाकिस्तान, एक समृद्ध पाकिस्तान होगा।”
भारत में चुनावों की शुरुआत 11 अप्रैल से होगी और 19 मई तक सात चरणों में चुनाव प्रक्रिया समाप्त होगी। चुनाव के नतीजों का ऐलान 23 मई हो किया जायेगा।
ई वीजा सुविधा
पाकिस्तान में ई-वीजा स्कीम को लागू किया गया है जिसके तहत 175 देशों के पर्यटकों को ऑनलाइन वीजा सुविधा मुहैया की जाएगी। इमरान खान ने कहा कि “यह नए पाकिस्तान की तरफ पहला कदम है। मुझे यकीन है कि यह पाकिस्तान को 60 के दशक में वापस ले जाएगी, जब पाकिस्तान की प्रगति तीव्रता से हो रही थी।”
पाक में पवित्र स्थल
उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान समस्त विश्व से धार्मिक पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा। बौद्ध धर्म का केंद्र तक्षिला है। हमने वहां से 40 फ़ीट ऊँची बुद्धा की प्रतिमा खोजी है। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्लीपिंग बुद्धा है, जिसे दुनिया के साथ साझा करना बाकी है। सिखों के पवित्र स्थल नानक साहिब और करतारपुर पाकिस्तान की सरजमीं पर है। हिन्दुओं का पवित्र स्थल कटासराज भी हमारे मुल्क में है।”
उन्होंने ऐलान किया कि पाकिस्तान सुपर लीग का अगला सत्र दुबई की बजाये पाकिस्तान में आयोजित किया जायेगा। पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ ने ट्वीटर पर कहा कि “यह पाकिस्तान में पर्यटन को बढ़ाने के देने और विश्व में प्रमुख राष्ट्रों के साथ पाकिस्तान के मैत्री रिश्तों का जश्न के लिए वीजा ऑन अर्रिवाल की सुविधा 50 देशों से अधिक के लिए शुरू कर दी गयी है।”
उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान को खूबसूरत परिदृश्य और पर्यटन स्थलों से नवाजा गया है। कई वर्षों तक हमने आतंक के खिलाफ जंग लड़ी। लेकिन आज पाकिस्तान पहले के मुकाबले काफी सुरक्षित है। हम विश्व का #डिस्कवरपाकिस्तान में इस्तकबाल करते हैं।”
नेशनल डेटाबेस और रजिस्ट्रेशन ऑथिरिटी के मुताबिक विदेशी पर्यटक अब अपने घर से ही वीजा के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अब पाकिस्तानी दूतावास में जाने की जरुरत नहीं होगी। पर्यटकों को वेबसाइट पर लॉगइन कर आवेदन फॉर्म भरना होगा, जरुरत के दतावेज अपलोड करने होंगे और वीजा शुल्क का भुगतान करना होगा।