इंडिया में अपनी बेमिसाल जोड़ी से धूम मचाने के बाद अब अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म “102 नॉट आउट” चीन में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। इस उम्रदराज़ बाप बेटे की फिल्म को 30 नवंबर को रिलीज़ किया जाएगा।
उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक इमोशनल स्टोरी है जो कि सौम्य जोशी के गुजराती नाटक पर आधारित है। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने 102 साल के बुजुर्ग दत्तात्रेय वखारिया का किरदार निभाया है जो मस्त मौला होकर अपनी ज़िन्दगी जीता है।
वही दूसरी तरफ है उसका 75 साल का बेटा बाबूलाल जिसके किरादर को जीवित किया है ऋषि कपूर ने। बाबूलाल अपने बाप से अलग ,हर बात पर टेंशन लेने वाला बुज़ुर्ग है। वे अपनी ज़िन्दगी जीना भूल गया है जिसके कारण बाप अपने ही बेटे को वृद्धाश्रम भेजने का मन बनाता है।
ये फिल्म जितनी इमोशनल है उतनी ही दर्शको के मन को लुभाने वाली है। 27 साल के लम्बे अंतराल के बाद लम्बू जी और टिंकू जी की जोड़ी ने बड़े परदे पे दस्तक दी और अब ये जोड़ी चीन में भी अपना कमाल दिखाने के लिए तैयार है। अमिताभ और ऋषि की ये पहली फिल्म है जो चीन में रिलीज़ हो रही है।
चीन में हमेशा हिंदी फिल्मो को बेहद प्यार और सम्मान मिला है, भले ही वो “सीक्रेट सुपरस्टार” हो या “दंगल” और अब ये उम्मीद है कि ये फिल्म भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाए।