Sun. Nov 24th, 2024
    अमेरिका और चीन का राष्ट्रीय ध्वज

    चीन और अमेरिका के मध्य व्यापार युद्ध अभी जारी है और इसके लिए दोनों राष्ट्र जल्द ही वार्ता के लिए मुलाकात करेंगे। दोनों देश 7-8 जनवरी को बीजिंग में उप मंत्रीय स्तरीय व्यापार व्यापार वार्ता का आयोजन करेंगे। दोनों देश इस व्यापार विवाद को जल्द समाप्त करने के इच्छुक है। इसके कारण वैश्विक वित्तीय बाज़ारों और अर्थव्यवस्था पर काफी प्रभाव पड़ रहा है।

    चीन में दोनों राष्ट्रों के प्रतिनिधियों की वार्ता

    अमेरिका और चीन बीते वर्ष से व्यापार युद्ध में बंधे हुए हैं और इससे अरबों रूपए के उत्पादों पर चपत लगी है और वैश्विक अर्थव्यवस्था धीमी हुई है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि अमेरिकी प्रतिनिधि जेफ्फेरी गेर्रिश के नेतृत्व में एक अमेरिकी टीम आएगी और चीनी समकक्षों के साथ सकारात्मक और रचनात्मक चर्चा करेगी। मंत्रालय ने कहा कि दोनों राष्ट्रों ने शुक्रवार को फ़ोन पर तारीख तय कर ली है।

    एर्जेन्टीना की सार्थक मुलाकात

    शी जिनपिंग और डोनाल्ड ट्रम्प ने एर्जेन्टीना में आयजित जी 20 के सम्मलेन में मुलाकात की थी। इस माह की शुरुआत में डोनाल्ड ट्रम्प और शी जिनपिंग ने 90 दिनों व्यापार जंग को विराम देने की योजना पर सहमती जताई थी।। रविवार को बीजिंग के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि व्यापार संतुलन और बौद्धिक संपत्ति में चीन और अमेरिकी नई उन्नति कर रहे हैं।

    चीन ने 14 दिसम्बर को ऐलान किया था कि वह 1 जनवरी से अमेरिकी उत्पादों पर से अतिरिक्त शुल्क को हटा देंगे, जिसमे अमेरिकी निम्रित कार और उपकरण शामिल है। वांशिगटन और बीजिंग के मध्य जैसे को तैसा वाला हाल जारी है और दोनों राष्ट्रों के मध्य 300 अरब डॉलर का व्यापार होता है।

    डोनाल्ड ट्रम्प का सकारात्मक रुख

    हाल ही में डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा कि “मेरी चीनी राष्ट्रपति के साथ बहुत लम्बी और अच्छी बातचीत हुई है।” बातचीत के मुताबिक चीन और अमेरिका के सम्बन्ध सही दिशा की ओर अग्रसर है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से काफी लम्बी और अच्छी बातचीत हुई, समझौता प्रगति कर रहा है, ये बेहद व्यापक होगी और सभी विषयों, क्षेत्रों और मतभेदों के मसलों को कवर करेगी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *