Fri. Dec 20th, 2024
    इंडियन प्रोडक्ट्स की ज्यादा डिमांड

    शनिवार को आयोजित शॉपिंग इवेंट ‘द सिंगल्स डे’ के मौके पर चीन के बाजार में भारतीय मसालों तथा अन्य आइटमों की काफी डिमांड रही। आपको बता दें कि चीन के इस शॉपिंग कार्निवल में आॅनलाइन मार्केट के जरिए करीब 30 अरब डॉलर से अधिक की बिक्री हुई। यही नहीं इस चीनी मार्केट में इंडियन फूड्स की बिक्री भी ज्यादा मात्रा हुई।

    लाखों चीनी उपभोक्ताओं ने भारत में बनी कई प्रकार की वस्तुओं की जमकर खरीददारी की। हांलाकि भारत के अलावा यूरोप तथा अमेरिकी उत्पादों को खरीदने में भी लोगों ने अपनी उत्सुकता दिखाई।

    चीनी शॉपिंग कार्निवल में इन भारतीय उत्पादों की रही धूम

    वैसे तो इस कार्निवल में इंडियन रेडिमेड फूड, आयुर्वेदिक कॉस्मेंटिक ब्रैंड तथा ग्रोसरी आइटम खूब बिके लेकिन पतंजलि, हिमालय, टाटा टी, गिट्स, एमडीएच मसाला, अमूल के प्रोडक्टस विभिन्न कमर्शियल वेबसाइट्स जैसे जेडी डॉट कॉम, ताओबाओ डॉट कॉम सहित अन्य आॅनलाइन मार्केट साइटों पर खूब बिके।

    शॉपिंग इवेंट ‘द सिंगल्स डे’ पर खरीददारी करने के फायदे

    इस मौके पर ये कर्मिशयल वेबसाइट्स आॅनलाइन प्रोडक्ट्स खरीदने पर उपभोक्ताओं को ज्यादा छूट देती हैं। इस चीनी शॉपिंग कार्निवल को द सिगल्ड डे का नाम ​दिया गया है लेकिन इस आॅनलाइन शॉपिंग में सिंगल्स और विवाहित लोगों की भी हिस्सेदारी होती है।
    कमर्शियल साइट अलीबाबा के अनुसार शनिवार को यानि केवल एक ही दिन में करीब 25.35 बिलियन डॉलर की बिक्री हुई। यह बिक्री दर पिछले साल के मुकाबले करीब 39 फीसदी ज्यादा है।

    क्या खरीदने में लोगों ने दिखाई रूचि

    भारतीय मसालों की खरीददारी करने में लोगों ने सबसे ज्यादा रूचि दिखाई, लेकिन इंडियन कॉस्मेटिक की भी ज्यादा डिमांड रही। भारतीय कपड़ों के साथ होम डेकोर प्रोडक्ट्स की अच्छी बिक्री हुई।

    भारत के इन सामानों की खरीददारी करने वालों में भारत के साथ यूरोप, अरब, पाकिस्तान तथा जापान के लोग काफी संख्या में शामिल रहे।
    गौरतलब है कि चीन के विभिन्न शहरों में 100 से ज्यादा भारतीय सामानों की दुकाने हैं। इसमें सबसे खास बात यह है कि इन दुकानों को चीनी लोग ही चलाते हैं।