Sun. Dec 22nd, 2024
    चावल दाल

    देश में आज से जी.एस.टी. लागू होने जा रहा है। जी.एस.टी. लागू होने से आपके खाने की थाली 12 % तक सस्ती हो जायेगी। इसके अलावा बहुत सी जरूरी चीज़ें जैसे फल, सब्ज़ियां आदि को जी.एस.टी. से बहार रखा है यानी इनमे कोई भी टैक्स नहीं देना होगा।

    खाने की चीज़ें जैसे फल, सब्ज़ी, चावल, दालें आदि पहले की तरह टैक्स फ्री रहेंगी। वहीं जंक फ़ूड जैसे बर्गर, पिज़्ज़ा आदि पहले से महंगे हो जाएंगे। खाने के तेल पर 7 फीसदी टैक्स देना होगा। इसके अलावा नमक पर कोई भी टैक्स नहीं देना होगा। इससे पहले नमक पर 5 फीसदी टैक्स देना होता था। इसके साथ छिलका रहित अनाज एवं गुड़ पर पहले की तरह कोई टैक्स नहीं देना होगा। इससे पहले इनमे 5 फीसदी एवं 18 फीसदी का टैक्स देना होता था।

    तेल

    मसला, चीनी, जायफल, लौंग पर पांच फीसदी टैक्स लगता है पहले इनमें 6 फीसदी तक का टैक्स लगता था. इसके अलावा अनपैक्ड अनाज, अंडे, दही, लस्सी, अनपैक्ड पनीर, शहद जैसे प्रोडेक्ट्स को भी जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है.वहीं, पांच फीसदी टैक्स स्लैब में चाय, खाने का तेल, पैक किया पनीर, चीनी, मैदा और एलपीजी सिलेंडर शामिल हैं. इसके अलावा मिल्क पाउडर और छाछ में पांच फीसदी जीएसटी लगेगा.

     

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *