Mon. Dec 23rd, 2024
    चन्दन का तेल फायदे

    आयुर्वेद में पाया जाने वाला सबसे उपयोगी सुगन्धित पदार्थ चन्दन होता है। चन्दन का तेल भी कई कारणों से इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा पाया गया है कि जितना पुराना चंदन का पेड़ होता है उसके उतने ही अधिक लाभ होते हैं।

    विषय-सूचि

    आइये चन्दन के तेल के विभिन्न फायदों के बारे में आपको बताते हैं।

    चन्दन के तेल के फायदे

    • चन्दन का तेल त्वचा में संक्रमण और जलन दूर करे

    चन्दन का तेल त्वचा को कई तरह के संक्रमण से बचाता है। इसकी ठंडक से त्वचा में होने वाली जलन कम हो जाती है।

    चन्दन का तेल त्वचा की सूजन को कम करने में बहुत ही उपयोगी होता है। यह चिपचिपा नहीं होता है जिसके कारण यह गर्मियों में अत्यधिक फायदेमंद होता है।

    इसके इन्ही गुणों के कारण यह एक्जिमा के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है।

    • चन्दन का तेल त्वचा में एजिंग के लक्षण हटाये

    अपनी त्वचा को एजिंग से बचाना आसान नहीं होता है। बढती उम्र के साथ एजिंग के लक्षण दिखने लगते हैं।

    ऐसे कई सौंदर्य प्रसाधन मिलते हैं जो एजिंग में उपयोगी होते हैं लेकिन वे काफी मेहेंगे होते हैं।

    चन्दन का तेल एक सस्ता उपाय है जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

    • चन्दन का तेल साफ़, दमकती हुई त्वचा प्रदान करे

    चन्दन को काफी पुराने समय से इसके चमत्कारी गुणों के कारण इस्तेमाल किया जाता रहा है

    यदि आपकी त्वचा में कई दाग धब्बे हैं तो चन्दन का प्रयोग करना आपके लिए अतिउपयोगी हो सकता है। रूखी त्वचा वाले लोगो के लिए यह काफी लाभदायक माना गया है।

    चन्दन तेल
    चन्दन तेल
    • चन्दन का तेल एंटीसेप्टिक की तरह करे प्रयोग

    चन्दन के तेल को बहुत पुराने समय से इसके चिकित्सीय गुणों के कारण जाना जाता है

    इसमें एंटीमाइक्रोबियल गुण होने के कारण यह एक बहुत ही उपयोगी एंटीसेप्टिक होता है। इसे चोट, घाव और धब्बे हटाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है। 

    इसके लिए आप इस तेल की कुछ बूँदें दूध में डालकर पी सकते हैं। इसका नियमित सेवन करने से आपको अलसर, गले में संक्रमण और पाचन आदि की समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

    • चन्दन का तेल ब्लड प्रेशर को करे नियंत्रित

    यदि आप हाइपरटेंशन या हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित हैं तो चन्दन का प्रयोग करना आपके लिए लाभदायक हो सकता है

    इसकी कुछ बूँद दूध में डालकर रोज़ पीयें। इसमें ऐसे पदार्थ होते हैं जिनके कारण यह ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखता है। 

    • चन्दन का तेल ऐठन दूर करे

    चन्दन के तेल से मालिश करने से आपकी मांसपेशियों की ऐठन को दूर करने में मदद मिलती है। यह बाहरी रूप से ही नहीं अपितु आंतरिक रूप से मांसपेशियों को आराम देता है। 

    यह अपने दर्द निवारक के गुणों के कारण जाना जाता है। इसमें मांसपेशियों, रक्त वाहिकाओं और नर्व फाइबर को आराम देने की क्षमता होती है। इससे खांसी, दर्द आदि से भी छुटकारा मिलता है।

    • चन्दन का तेल तनाव और चिंता दूर करे

    हमारी रोज़ की बढती व्यस्तता के कारण नींद की कमी आम हो गयी है। इसके कारण होने वाली समस्याओं से निजात पाने का आसान तरीका चन्दन के तेल का प्रयोग करना होता है। इसे नारियल के तेल के साथ मिलाकर उपयोग करें और रात में चैन की नींद सोयें।

    दर्द निवारक के गुण होने के कारण यह तंत्रिका तंत्र को आराम देता है। यह चिंता, डर, गुस्से आदि क भी दूर करता है जिसके कारण हमारी दृष्टि भी तेज़ हो जाती है।

    • चन्दन का तेल याददाश्त तेज़ करे

    हम चाहे कितने भी उम्रदराज़ हो जायें लेकिन याददाश्त रहने से हम सुकून में रहते हैं। इस समस्या के लिए चन्दन का तेल अत्यधिक उपयोगी होता है। चन्दन का तेल आपके मस्तिष्क के सेल्स को उत्तेजित करता है जिसके कारण दिमाग और याददाश्त तेज़ हो जाती है।

    • चन्दन का तेल शरीर की गंध मिटाए

    डिओडोरेंट, इत्र आदि की महक पूरे दिन नहीं रह पाती है इसलिए इसके स्थान पर चन्दन का प्रयोग लाभदायक हो सकता है। इसे आप कई तरह के पदार्थों के साथ मिलाकर उपयोग कर सकते हैं जिससे आपके शरीर की गंध दूर हो जाती है।

    • चंदन का तेल बच्चों के लिए उपयोगी टॉनिक

    सभी तेल बच्चों के लिए लाभदायक नहीं होते हैं लेकिन जब चन्दन के तेल की बात होती है तो इसे आप अपने बच्चों को बिना किसी चिंता के दे सकते हैं। इसके सुखदायक असर के कारण यह शरीर को बहुत आराम देता है।

    • चन्दन का तेल गुर्दे का स्वास्थ्य सुधारे

    चन्दन का तेल मूत्रवधक का काम करता है और आपके गुर्दों की सफाई करता है। यह आपके उत्सर्जन तंत्र में पीड़ा कम करता है और ठंडक प्रदान करता है। इससे मूत्र की मात्रा अधिक हो जाती है और शरीर से गन्दगी निकल जाती है।

    • चन्दन का तेल सूजन कम करे

    आन्तरिक और बाहरी, दोनों ही तरह की सूजन को कम करने में चन्दन का तेल बहुत उपयोगी होता है। इसमें एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जिसके कारण यह सूजन को कम करने की क्षमता रखता है।

    यह तंत्रिका तंत्र, पाचन तंत्र और उत्सर्जन तंत्र की पीड़ा को भी कम करता है और यदि इनमें से किसी भी समस्या आती है तो उससे निजात दिलाता है।

    • चन्दन का तेल वायरल संक्रमण दूर करे

    यदि आपके आस पास के संक्रमण से आप बहुत जल्दी प्रभावित हो जाते हैं तो चन्दन के तेल का प्रयोग आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। यह सर्दी, खांसी, फ्लू आदि के लक्षणों को खत्म करता है और उनसे निजात दिलाता है।

    • चन्दन का तेल कीटाणु दूर रखे

    चन्दन का तेल डिसइन्फेक्टेंट की तरह काम करता है। यह आस पास मौजूद कीटाणुओं को दूर करता है और इसी कारण से यह कई कीटनाशकों में इस्तेमाल किया जाता है।

    इसकी कुछ बूँदें शरीर के तेल या लोशन के साथ मिलाने से आपको संक्रमण से छुटकारा मिलता है।

    One thought on “चन्दन का तेल के 13 जबरदस्त फायदे”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *