Mon. Dec 23rd, 2024
    चक्रवात 'गाजा'

    पिछले महीने, 16 नवंबर को तमिलनाडु में आये “चक्रवात गाजा” में वहा के वासियो को काफी नुकसान झेलना पड़ा था। इसी नुकसान की भरपाई करने के लिए केंद्र ने तमिलनाडु को 353.70 करोड़ रूपये देने की स्वीकृति दे दी है।

    शुक्रवार को हाई-लेवल मीटिंग में, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘स्टेट डिजास्टर रेस्पोंसे फण्ड’ के केंद्र के हिस्से का दूसरा किश्त जो 353.70 करोड़ रूपये है, उसकी मंजूरी दे दी है। ये रकम, तमिलनाडु में तूफ़ान से पीड़ित लोगो को राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से अंतरिम मदद है।

    ‘इंटर-मिनिस्टीरियल सेंट्रल टीम'(आईएमसीटी) की रिपोर्ट के अनुसार, ‘नेशनल डिजास्टर रेस्पोंसे फण्ड'(एनडीआरएफ) आगे की सहायता प्रदान करेगी।

    तमिलनाडु सरकार की तरफ से अतिरिक्त सहायता के लिए दिए जाने वाले अंतरिम ज्ञापन के अनुसार, केंद्र सरकार ने 20 नवम्बर को आईएमसीटी का गठन किया था। आईएमसीटी ने 23-27 नवम्बर के बीच, गाजा से पीड़ित जगहों का दौरा भी किया था।

    केंद्र सरकार ने तमिलनाडु सरकार को समय पर रसद संसाधनों को जुटाकर समर्थन दिया था। चक्रवात से उत्पन्न हुई इस समस्या से लड़ने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों का साथ दिया था केंद्र ने।

    रसद समर्थन में, एनडीआरएफ, इंडियन एयर फ़ोर्स, कोस्ट गार्ड हेलीकाप्टर और नेवी और कोस्ट गार्ड पेरसोंनेल भी मौजूद हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *