त्योहारों के सीजन इस में भारतीय ई-कॉमर्स कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कुछ भी पीछे नहीं छोड़ना चाहती हैं।
इस सेल में सिर्फ शुरुआत 5 दिनों की सेल में ई-कॉमर्स कंपनियों नें 15 हजार करोड़ रुपए की बिक्री कर डाली है।
इससे पहले आये आंकड़ों के मुताबिक इस सेल में फ्लिपकार्ट नें बहुत आसानी से अमेज़न को पीछे छोड़ दिया है।
इस बारे में अमेज़न इंडिया के हेड अमित अग्रवाल का मानना है कि अमेज़न भी फ्लिपकार्ट की बराबरी करने की कोशिश कर रही है।
अमित अग्रवाल ने बताया है कि त्योहारों के सीजन में होने वाली सेल के माध्यम से देश में हम अपने ग्राहकों के बेस को 10 करोड़ और बढ़ाना चाहते हैं।
अमेज़न ने पिछले बार की ही तरह इस बार भी अपने प्राइम ग्राहकों को यह सेल कुछ देर पहले ही उपलब्ध कारवाई गयी थी। कंपनी के अनुसार इस बार इस दौरान अमेज़न के प्राइम ग्राहकों द्वारा खरीददारी की मात्रा पिछले साल की तुलना में दोगुनी हो गयी है।
अमित अग्रवाल के अनुसार हर साल त्योहारों के मौसम में ही अमेज़न का कस्टमर बेस बढ़ता है। अमेज़न के पास कुल 15 करोड़ ग्राहक है, लेकिन उनमे से 10 करोड़ ग्राहक ऐसे है जिन्होने इस बार ट्रैंज़ैक्शन किया है। इसी के साथ अब अमेज़न अपने साथ 10 करोड़ ग्राहक जोड़ लेना चाहती है।
अमेज़न के लिए इस बार का फ़ेस्टिव सीजन काफी मुश्किल रहा है। इस बार वालमार्ट समर्थित फ्लिपकार्ट भी अपने पूरे ज़ोर के साथ बाज़ार में उतरी थी।
अमेज़न ने इस बार तमाम तरह से नए ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश की है। इसके लिए अब वह हिन्दी में वेबसाइट लाने जा रही है। इसी के साथ अमेज़न अपने नए ग्राहकों को उनकी पहली खरीददारी पर फ्री शिप्पिंग की भी सुविधा उपलब्ध करवा रही है।
अमेज़न के अनुसार इस फ़ेस्टिव सीजन ग्राहकों की संख्या मामले में वही आगे होगी।