वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर राहुल गाँधी और अन्य लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है। राहुल गाँधी ने ट्वीट करते हुए कहा सच को कभी दबाया नहीं जा सकता है। गौरी लंकेश हमारे दिलों में बस्ती है। मेरी संवेदनाये और प्यार उनके परिवार के साथ है। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।
The truth will never be silenced. Gauri Lankesh lives on in our hearts. My condolences &love to her family. The culprits have to be punished
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 5, 2017
वही केंद्रीय खेल राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह ने भी ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि बेंगलुरु से गौरी लंकेश की जघन्य हत्या की खबर है।में पत्रकारों के खिलाफ हिंसा की निंदा करता हूँ।
Terrible news from Bengaluru about the heinous murder of Gauri Lankesh. I condemn all acts of violence against journalists.
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) September 5, 2017
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट करके लिखा कि गौरी एक तर्कशील थी, जिन्हे गोलियों से शांत करा दिया गया। उनकी हत्या उन लोगों को चुप करने का प्रयास है, जो विपरीत विचारधारा रखते है। दुर्भाग्यपूर्ण है।
Gauri a rationalist silenced by gunshots . Her murder is an attempt to stifle reason , to silence those holding contrarian views . Tragic.
— Kapil Sibal (@KapilSibal) September 5, 2017
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट कर हत्या की कड़ी निंदा की है।
Shocked to learn abt murder of tall progressive force & senior journalist Gauri Lankesh. Such cold blooded acts deserve highest condemnation
— CM of Karnataka (@CMofKarnataka) September 5, 2017
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर दुःख व्यक्त किया है।
Saddened at the killing of journalist Gauri Lankesh in Bengaluru. Most unfortunate. Very alarming. We want justice
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) September 5, 2017
मशहूर फिल्म निर्देशक शेखर कपूर ने ट्वीट किया ‘किसी को उसके विचारो के लिए मार देना ये लोकतंत्र नहीं है। यही बनाना रिपब्लिक की शुरुआत है। जहां शब्दों से ज्यादा हिंसा से बात होती है’
To kill someone for their views is not Democracy, its beginnings of a Banana Republic, where violence speaks louder than words #GauriLankesh
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) September 6, 2017
एक्ट्रेस शबाना आज़मी ने हत्या की निंदा करते हुए कैफ़ी आज़मी की शायरी लिखी ‘ होठों को सीके देखिये पछतायेंगे आप, हंगामे जाग उठते है अक्सर घुटन के बाद’
HotoN ko see ke dekhiye pachhtaiyega aap/ HungameiN jaag uthate haiN aksar ghutan ke baad #Kaifi Azmi #Gauri Lankesh
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) September 6, 2017
पूर्व वित्तमंत्री पी.चिदंबरम ने ट्वीट किया ‘गौरी लंकेश किसी से नहीं डरती थी। गौरी लंकेश से कौन डरा हुआ था।
Gauri Lankesh was afraid of no one. Who was afraid of Gauri Lankesh?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 6, 2017
दिल्ली में प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया और विमेंस प्रेस क्लब ने गौरी लंकेश की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की है।