Mon. Dec 23rd, 2024
    नच बलिये 9: गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी आएंगे डांस शो में नज़र

    टीवी का सबसे मशहूर और चर्चित सेलेब्रिटी रियलिटी शो ‘नच बलिये 9‘ (Nach Baliye 9) जल्द आपके टीवी पर दस्तक देने वाला है। इस बार का सीजन बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करने वाले हैं और इसलिए इस बार शो के फॉर्मेट में बड़े बदलाव देखने के लिए मिलेंगे। सबसे बड़ा बदलाव और प्रमुख बदलाव ये है कि शो में 5 वर्तमान जोड़ियो के साथ साथ, 5 पूर्व जोड़ियाँ भी हिस्सा लेंगी जिससे ये सीजन और भी ज्यादा मसालेदार बन जाएगा।

    परसो ही मेकर्स ने शो की पहली प्रतिभागी उर्वशी ढोलकिया का प्रोमो जारी किया है जिसमे एक मिस्ट्री मैन नज़र आ रहे हैं। खबरों के अनुसार, ये मिस्ट्री मैन अनुज सचदेवा हो सकते हैं जो कथित तौर पर उर्वशी को डेट कर चुके हैं।

    और अब पिंकविला की खबर के अनुसार, सरस्वतीचंद्र फेम गौतम रोडे (Gautam Rode) और उनकी पत्नी पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) जो इन दिनों टीवी शो ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में नज़र आती हैं, वह इस डांसिंग शो का हिस्सा बनने वाले हैं।

    शो से जुड़े करीबी एक सूत्र ने कहा-“नच के इस सीजन में वर्तमान जोड़ियों के साथ कुछ पूर्व जोड़ियां भी नज़र आएँगी।जबकि उर्वशी अपने पूर्वप्रेमी के साथ बोर्ड पर हैं .. पहले कुछ जोड़ी जिनसे संपर्क किया गया था, उनमे से एक हैं गौतम और पंखुरी। शुरुआत में, पंखुड़ी ज्यादा उत्सुक नहीं थी, लेकिन निर्माताओं ने उन्हें शो में आने के लिए मना लिया। चैनल द्वारा अगला प्रोमो उनका होगा।”

    GAUTAM PANKHURI

    शो की बात की जाये तो, खबरों के अनुसार, रवीना टंडन इस शो की जज बन सकती हैं। इतना ही नहीं, कुछ खबरें तो ऐसी भी हैं कि शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत भी शो में जज की भूमिका में दिखाई दे सकते हैं। शो को मशहूर होस्ट मनीष पॉल होस्ट करने वाले हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *