आरसीबी की टीम के लिए अबतक के आईपीएल के 12वें संस्करण की शुरुआत कुछ खास नही रही। जहां टीम को अबतक तक पांच के पांच मैच गंवाने पड़े है और यह आईपीएल के इतिहास में टीम की सबसे खराब शुरुआत रही है। और पिछले हफ्ते के शुरू में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली अपमानजनक हार के बाद, पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कप्तान विराट कोहली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हो सकते हैं, तब जब कप्तानी की बात आती है तो वह अब भी सीख रहे है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने कॉलम में गौतम गंभीर ने लिखा, ” जबकि विराट कोहली बल्लेबाजी में एक परम गुरु हैं, तो वही कप्तान विराट कोहली एक प्रशिक्षु हैं। उन्हे अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। गेंदबाजों को दोष देने के बजाय, उन्हें खुद पर दोषारोपण करना चाहिए।”
आईपीएल 2019 की शुरुआत से पहले भी गौतम गंभीर ने विराट कोहली पर तंज कसते हुए कहा था कि विराट कोहली को अपनी फ्रेंचाईजी आरसीबी की धन्यवाद बोलना चाहिए क्योंकि फ्रेंचाईजी ने उन्हे अबतक कप्तानी से नही हटाया है और आईपीएल के इतिहास में किसी कप्तान को इतनी हार के बाद भी कप्तानी करने को नही मिली है।
उन्होने स्टार स्पोर्टस् में कहा था, “मैं उन्हे एक चालाक कप्तान के रुप में नही देखता हूं। और ना ही वह अबतक आईपीएल जीत पाए है। तो अंत में एक कप्तान अपने रिकॉर्ड के लिए ही अच्छा माना जाता है। वह आरसीबी के कप्तान पिछले 7 या 8 साल से है और वह बहुत भाग्यशाली है कि उन्हे अबतक फ्रेंचाईजी ने कप्तानी से नही हटाया क्योकि और किसी कप्तान को अपनी कप्तानी साबित करने के लिए इतना लंबा समय नही मिला है।”
गंभीर ने उसके बाद कप्तान कोहली की कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कप्तानी करते हुए कुछ गलतियां निकाली , जहां आंद्रे रसेल ने 13 गेंदो में 48 रन की नाबाद पारी खेली थी और मेहमान टीम ने मैच जीता था।
उन्होंने कहा, ” स्टोइनिस को गेंदबाजी देने के बजाय वह सिराज को गेंदबाजी दे रहे है, उन्हे कोहली को पवन नेगी के साथ भी जाना चाहिए था जहां पिच पर गेंद ग्रिप हो रही थी। यहा उन्होने बिलकुल दिमाग नही लगाया आंद्रे रसेल को पेस पसंद है।”