नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)| क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर ने रविवार को आप की अतिशी मार्लेना पर उनके इन आरोपों को लेकर पलटवार किया कि गंभीर के पास दो वोटर आईडी हैं। गंभीर ने कहा कि ऐसे आरोप दृष्टिकोण की कमी और खराब प्रदर्शन को छिपाने के लिए लगाए जाते हैं।
गंभीर ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार करने के दौरान कहा, “जब आपके पास दृष्टिकोण की कमी होती है और आपने पिछले साढ़े चार सालों में कुछ नहीं किया होता तो आप ऐसे आरोप लगाते हैं।”
यह कहते हुए कि चुनाव आयोग इस मामले में फैसला लेगा, गंभीर ने कहा, “जब आपके पास एक दृष्टिकोण होता है तो आप ऐसी नकारात्मक राजनीति नहीं करते।”
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निर्वतमान पार्टी सांसद महेश गिरि का टिकट काटकर गंभीर को मैदान में उतारा है। गंभीर का आप की अतिशी और कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली के साथ त्रिकोणीय मुकाबला है।
भाजपा ने 2014 में सभी सातों लोकसभा सीटें जीती थीं।
दिल्ली में चुनाव छठे चरण के तहत 12 मई को होंगे। मतगणना 23 मई को होगी।