Sun. Jan 19th, 2025
    गोलमाल अगेन कमाई

    दिवाली के मौके पर रिलीज़ हुई गोलमाल अगेन ने रिलीज़ होने के पहले ही दिन 34 करोड़ की कमाई कर डाली है। रोहित शेट्टी द्वारा निर्माणित इस फिल्म में अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, तुषार कपूर, अरशद वारसी, कुणाल खेमू और श्रेयस तलपड़े हैं।

    2017 में रिलीज़ हुई बॉलीवुड फिल्मों में पहले दिन सबसे भारी कमाई करने में ‘गोलमाल अगेन’ बड़ी फिल्मों में शुमार हो गयी है। रिपोर्ट की माने तो फिल्म ने सिर्फ मुंबई में 14 करोड़ रूपए की कमाई कर डाली है।

    यह फिल्म गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म है। फिल्म के पहले तीन संस्करणों को लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म में अजय देवगन (गोपाल), अरशद (माधव), श्रेयस (लक्ष्मण) और कुणाल (लक्ष्मण) मुख्य किरदारों में हैं।

    फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही फिल्म चर्चाओं में बनी हुई है। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फिल्म लेकर लोग काफी उत्साहित हैं।

    फिल्म भारत में 2000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है। इससे पहले अजय देवगन की फिल्म बादशाहो ने भी पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। फिल्म 100 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की सूचि में सिर्फ 10 दिनों में शामिल हो गयी थी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।