Sun. Jan 19th, 2025
    गोरखपुर हादसा

    उत्तरप्रदेश के गोरखपुर इलाके में आज एक बड़ा हादसा हुआ है। राघवदास मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से तक़रीबन 63 बच्चों की मौत हो गयी है। इसके चलते प्रदेश में ही नहीं बल्कि पुरे देश में अफरातफरी मच गयी है। इस घटना का ब्यौरा लेने के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई है।

    इस हादसे के बाद कांग्रेस और अन्य विपक्षीय पार्टियों के नेताओं ने सत्ताधारी भाजपा सरकार पर हमला बोल दिया है। कांग्रेस के नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को माफ़ी मांगने और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा देने की माणंग की है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के कहने पर पार्टी के चार वरिष्ठ नेता गोरखपुर घटना की जांच करने पहुंचे। इन नेताओं में गुलाम नबी आजाद, राज बब्बर, संजय सिंह और प्रमोद तिवारी शामिल हैं। गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि इस घटना की जिम्मेदार पूरी तरह से सरकार है। मुख्यमंत्री को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। जांच के लिए सांसदों की टीम बने। राज्‍य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को घटना की नैतिक जिम्‍मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए।

    गोरखपुर हादसा

    इसके बाद भाजपा नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि च्‍चों की मौत पर विपक्ष राजनीति न करें। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की है और उनको घटना की जानकारी दी।

    इस मामले में सरकार ने कहा है कि घटना ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है। सरकार ने कहा कि इस मामले की जांच होगी और सरकार इस मुद्दे को गंभीर रूप से ले रही है। केंद्र सरकार ने भी इसमें सहयोग जताया है। सरकार ने कहा कि मरने वालों के परिवारों के प्रति उन्हें सहानुभूति है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।