Mon. Dec 23rd, 2024
    योगी आदित्यनाथ

    गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चों की मौत के बाद गठित जाँच आयोग ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी है। इस हादसे की जाँच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के नेतृत्व में 4 लोगों की कमेटी गठित की थी। इस कमेटी ने हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों और दोषियों को चिन्हित कर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और डॉ. कफील खान समेत 4 लोगों को घटना के लिए जिम्मेदार बताया गया है। रिपोर्ट में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

    मुख्य सचिव राजीव कुमार की अध्यक्षता में गठित आयोग ने आज अपनी रिपोर्ट सौंपी जिसमें उसने घटना के लिए मुख्य तौर पर 4 लोगों को दोषी माना। दोषियों में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल राजीव मिश्रा, ऑक्सीजन सप्लाई विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सतीश, इंसेफेलाइटिस विभागाध्यक्ष और हादसे के बाद मसीहा कहे जा रहे डॉ. कफील खान और अस्पताल को ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी पुष्पा सेल्स के नाम है। इन सभी के विरुद्ध आपराधिक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। रिपोर्ट में डॉ. कफील खान पर आपराधिक मुक़दमा चलाए जाने की अनुशंसा की गई है। उनके खिलाफ गलत शपथ पत्र देने और इंडियन मेडिकल काउंसिल के नियमों की अवहेलना करने का आरोप है।

    गोरखपुर हादसा
    गोरखपुर हादसा

    इसके अतिरिक्त भ्रष्टाचार उन्मूलन अधिनियम के तहत बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी डॉ. पूर्णिमा शुक्ल के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमेटी की अनुशंसाओं को स्वीकारते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी किये हैं। अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के मामले में बुधवार देर रात राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस रिपोर्ट में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और उनकी पत्नी, डॉ. कफील खान, डॉ. सतीश और ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली फर्म पुष्पा सेल्स के संचालकों समेत सात से ज्यादा कर्मचारियों-डॉक्टरों को नामजद किया गया है।

    By हिमांशु पांडेय

    हिमांशु पाण्डेय दा इंडियन वायर के हिंदी संस्करण पर राजनीति संपादक की भूमिका में कार्यरत है। भारत की राजनीति के केंद्र बिंदु माने जाने वाले उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले हिमांशु भारत की राजनीतिक उठापटक से पूर्णतया वाकिफ है।मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद, राजनीति और लेखन में उनके रुझान ने उन्हें पत्रकारिता की तरफ आकर्षित किया। हिमांशु दा इंडियन वायर के माध्यम से ताजातरीन राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपने विचारों को आम जन तक पहुंचाते हैं।