Sun. Jan 5th, 2025
    गोरखपुर में मस्तिष्क ज्वर

    देश के 70वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने दिल्ली के लाल किले से पुरे देश को सम्बोधित किया। नरेंद्र मोदी ने देश के सामने कड़ी चुनौतियों से देशवासियों को अवगत कराया। इसके अलावा मोदी ने हाल ही में हूटर प्रदेश के गोरखपुर में है बाल हादसे पर भी अपना दुख व्यक्त किया। नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश इतना संपन्न होने के बावजूद देश में ऐसे हादसे हो रहे हैं।

    क्या है गोरखपुर बाल हादसा?

    उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक अस्पताल में पिछले आठ दिनों में करीबन 70 बच्चों की मौत हो गयी। इस घटना का मुख्य कारण एक प्रकार का मस्तिष्क ज्वर है। बच्चों के इलाज के दौरान ऑक्सीजन ख़तम होने की भी आशंका जताई जा रही है।

    इस घटना के दौरान जहाँ एक और विपक्षी दलों ने योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है, वहीँ दूसरी और योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुरानी सरकार इसकी जिम्मेदार है। योगी ने कहा कि पिछले कई सालों से इस बीमारी से कई बच्चों की जानें जा चुकी हैं, लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया। योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस बीमारी का तोड़ निकालने के लिए एक अनुसन्धान केंद्र खोलने की घोषणा की है, जिसमे इस बीमारी पर जांच की जाये।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।