Sun. Dec 22nd, 2024
    अमेरिकी कंपनी गूगल

    गूगल समय समय पर विभिन्न हानिकारक एप्स को प्ले स्टोर से हटाता रहता है लेकिन ये एप किसी तरह वापस से प्लेस स्टोर पर आ जाती हैं। अपने सबसे हालिया प्रयास में गूगल ने प्ले स्टोर से ऐसी 29 एंड्राइड एप्स को हटाया जोकि स्मार्टफोन यूजर के लिए हानिकारक थी। लेकिन ये एप्स गूगल द्वारा हटाए जाने से पहले ही लाखों बार डाउनलोड की जा चुकी थी।

    ट्रेंड माइक्रो के मुताबिक गूगल द्वारा हटाई गयी एप्स में सबसे ज्यादा ब्यूटी कैमरा एप्स थी जोकि यूजर की इच्छा के खिलाफ विज्ञापन दिखा रही थी। ये एप्स किसी भी समय पोर्नोग्राफिक कंटेंट दिखाकर यूजर को ऐसी वेबसाइट पर ले जाती थी जोकि यूजर की जानकारी इकठ्ठा कर लेती थी या फिर यूजर के फ़ोन में वायरस का ख़तरा दाल सकती थी।

    इन एप्स के बारे में सबसे ख़ास बात यह है की ये एप पूरे एशिया में भारतीय यूजर के द्वारा सबसे ज्यादा बार डाउनलोड की गयी थी। इससे पता चलता है की पूरे एशिया में भारतीय क्षेत्र ऐसे तकनीकी हमलो के ज्यादा प्रवृत्त है।

    ये एप इस तरह करती हैं काम :

    ये एप यूजर द्वारा डिलीट किया जाना मुश्किल कर देती हैं क्योंकि डाउनलोड होने के पश्चात ये अपना शॉर्टकट बना लेती हैं और ये यूजर की एप्लीकेशन लिस्ट से भी अपने आप को छुपा लेते हैं। इससे यूजर का इन्हे ढून्ढ पाना मुश्किल हो जाता है। अपने तकनीकी हमले करने के लिए ये एप्स यूजर के फ़ोन को अनलॉक करते ही विज्ञापन दिखाना शुरू कर देते हैं।

    अगर यूजर उन विज्ञापनों पर क्लिक करता है तो ये उसे ऐसी वेबसाइट पर ले जाते हैं जिनपर वायरस का खतरा होता है या फिर ऐसी वेबसाइट जोकि यूजर की जानकारी चुरा लेती हैं। और ख़ास बात यह है की यह भी पता नहीं चलता की ये विज्ञापन कोनसी एप द्वारा दिखाया जा रहा है जोकि यूजर की परेशानियों को और भी बढ़ा देता है।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *