Tue. Apr 23rd, 2024
    फेसबुक हैक

    फेसबुक द्वारा हाल ही में जारी की गयी अपनी वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया है की पिछले तीन सालों में फेसबुक पर फेक खातों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है। इस रिपोर्ट में बताया गया है की अब यह 25 करोड़ के भी पार पहुँच चुकी है।

    फेक/डुप्लीकेट एकाउंट्स के आंकड़े :

    फेसबुक की हालिया वार्षिक रिपोर्ट में बताय गया हैं की डुप्लीकेट यूजर्स के आंकड़े लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे है। 2015 में मासिक एक्टिव यूजर में से 5 प्रतिशत फेक एकाउंट्स थे वहीँ 2018 में यह संख्या बढ़कर 11 प्रतिशत पहुँच चुकी है।

    रिपोर्ट में यह भी बताया गया था की दिसम्बर 2015 में जहां मासिक एक्टिव यूजर 1.59 अरब थे वहीँ ये तेजी से बढ़कर दिसम्बर 2018 में 2.32 अरब हो गए थे।

    फेसबुक का फेक एकाउंट्स पर बयान :

    अपनी रिपोर्ट में फेक एकाउंट्स पर फेसबुक ने बयान दिया था की 2018 की चौथी तिमाही में हमने अनुमान लगाया है की दुनियाभर के कुल मासिक एक्टिव यूजर में से लगभग 11 प्रतिशत का आंकड़ा फेक अकाउंट का था। हम मानते हैं की डुप्लीकेट अकाउंट का आंक्दन फिलिपीन और विएतनाम जैसे देशों में दुसरे देशों की तुलना में ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है।

    डुप्लीकेट एकाउंट्स की गन्ना करने की तकनीक फेसबुक के आंतरिक सिस्टम द्वारा बनिया गयी है हालांकि असली आंकड़े थोड़े भिन्न हो सकते हैं। यह उल्लेखनीय है की डुप्लीकेट एकाउंट्स वे होते हैं जिन्हें एक यूजर अपने असली अकाउंट के अतिरिक्त बनाता है।

    फेसबुक की वार्षिक रिपोर्ट के बारे में पूरी जानकारी :

    फेसबुक ने 31 दिसंबर को खत्म हुई तिमाही के दौरान 16.91 अरब डॉलर का राजस्व दर्ज किया है, जो एक साल पहले की समान अवधि में 12.97 अरब डॉलर थी। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

    इन नतीजों के जारी होने के बाद फेसबुक के शेयरों में 12 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, सोशल मीडिया दिग्गज के दुनिया भर में मासिक सक्रिय यूजर्स (एमएयूज) की संख्या बढ़कर 2.32 अरब हो गई है, जो कि साल-दर-साल आधार पर 9 फीसदी की वृद्धि दर है। साथ ही कंपनी के दैनिक सक्रिय यूजर्स (डीएयूज) की संख्या बढ़कर 1.52 अरब हो गई।  इसमें भी साल-दर-साल आधार पर 9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *