Mon. Dec 23rd, 2024
    गुजरात विधानसभा चुनाव

    गुजरात में गाँधीनगर अपनी एक अलग पहचान रखती है। यह क्षेत्र गुजरात के 182 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। 2008 के सीमांकन के बाद यह सीट अस्तित्व में आई थी

    क्यों अहम है गाँधीनगर दक्षिण

    2014 के चुनाव के अनुसार गाँधीनगर में वोटरों की कुल जनसंख्या 2,66,795 है, जिसमें से 1,37,922 आबादी पुरुषों की है तथा 1,28,873 आबादी महिलाओं की है।

    2012 में यहाँ के बीजेपी उम्मीदवार पटेल प्रशांत कुमार बाबूलाल 8,011 मतों से गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने में सफल रहे थे। बता दें कि इस चुनाव में प्रशांत कुमार को 87,999 तथा कांग्रेस के जुगाली ठाकोर को 79,988 वोट मिले थे। इस हिसाब से बाबू लाल 4 .51% वोटों से जीतने में सफल रहे थे।

    इस समय गाँधीनगर दक्षिण की जनसंख्या 56,0497 है तथा साक्षरता दर 86.17% है। गाँधीनगर दक्षिण का लिंगानुपात 919 है। अगर हम धार्मिक जनसंख्या की बात करें तो इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा आबादी हिन्दुओं की है। हिन्दुओं की जनसंख्या यहाँ 533,934 (95.26%) हैं जबकि यहाँ मुस्लिम अल्पसंख्यक समाज हैं।

    यहाँ मुस्लिमों के जनसंख्या 17,722 (3.16%) है। गाँधीनगर में बाकी धर्मों के लोग भी रहते है, जैसे सिख 0.18 %, ईसाई 0.72 %, बौद्ध 0.09 % जैन 0.73 व अन्य में 0 .01 % लोग आते है। शायद यही कारण है कि हिन्दुओं को लुभाने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां यहाँ मंदिरों के दर्शन कर रही है।

    यहाँ एसटी जनसंख्या 12,508 तथा एससी जनसंख्या 50,448 है। विधानसभा चुनाव के लिए किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा फिलहाल नहीं की है। वैसे आपको बता दें कि पिछले सभी पांच विधानसभा चुनाव में बीजेपी ही यहाँ जीतती आई है।