Tue. May 7th, 2024

    गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल बढ़ गई है। ऐसे में चुनाव में अपना रंग जमाने के लिए हर पार्टी तरह तरह के तरीके अपना रही है। हर कोई इस चुनाव का परिणाम अपने ढंग से बताने में लगा है। तमाम मीडिया चैनलों और अखबारों में भी तरह तरह के सर्वे किये जा रहे है, तो वहीं नुक्कड़ की चाय पीने वालों से लेकर 5 सितारा होटल में खाना खाने वाले लोग इस चुनाव के परिणामों पर बहस करते हुए पाए जा रहे है।

    चैनल तो चैनल, अपने को जीत का सबसे उत्तम दावेदार दिखाने के लिए अब राजनीतिक पार्टियों ने भी सर्वे करवाना शुरू कर दिया है। ऐसे ही पार्टियों में से एक है कांग्रेस पार्टी।  कांग्रेस ने अपने आंतरिक सर्वे में 120 सीटों को जीतने का दावा किया है।

    यह दावा खुद गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने किया है। उन्होंने बताया कि हमारी पार्टी बीजेपी को न सिर्फ मात देगी बल्कि 120 सीटों पर चुनाव भी जीतेगी। मोदी को उनके ही घर में हराना कांग्रेस के लिए एक बड़ी चुनौती है। यह बात पार्टी अच्छे से जानती है।

    यही कारण है कि इस चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी की एक-एक चाल का हिसाब रख रही है तथा अपना हर फैसला बहुत सोच समझकर कर ले रही है। गुजरात चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिहाज से आज दिल्ली में सोनिया गाँधी के आवास 10 जनपथ पर कांग्रेस नेताओं की एक बड़ी बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम पर फैसला किया। इस बैठक में 70 लोगों के नाम पर मुहर लगने की खबर है।

    आपको बता दें कि बीजेपी ने अब तक अपने उम्मीदवारों के नाम नहीं बताए है। ऐसे में कांग्रेस भी इस बार अपने पत्ते पहले नहीं खोलना चाहती है। भरत सिंह सोलंकी ने कहा है कि उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं लेकिन सूची 15 तारीख को ही जारी की जाएगी।

    (सम्बंधित खबरें पढ़ें : सूरत में राहुल को सुनने पड़े मोदी मोदी के नारे)