Fri. Dec 27th, 2024
    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आजकल अपनों के जवाब देने में व्यस्त है। और यह सभी जानते है कि कुमार बोलते बहुत कम है, लेकिन जब बोलते है तो विपक्ष और अपने विरोधियो को कोई मौका नहीं देते है। नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान गत सप्ताह उठे सारे सवाल के जवाब एक साथ ही दे डाले। मीडिया से रूबरू होने के बाद कुमार ने हर एक बिंदु पर अपनी बातों को रखा।

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुजरात चुनाव को लेकर यह साफ तौर पर कहा कि भाजपा को शिकस्त देना मुश्किल है। कुमार ने यह भी कहा कि गुजरात में भाजपा की सत्ता कायम रहेगी जिस राज्य के प्रधानमंत्री हो वहां के लोगो को समझिए।

    नीतीश कुमार ने राहुल गाँधी को लेकर कहा कि चुनाव में राहुल आक्रामक दिखते है, लेकिन ऐसा मैं बहुत दिनों से देखते आ रहा हूँ और इससे भाजपा को फर्क नहीं पड़ने वाला। देश में सभी चुनाव एक साथ होने को लेकर सवाल पूछा गया तो नीतीश कुमार ने कहा कि मैं इस विचार से सहमत हूँ। क्योकि 1967 तक सभी चुनाव एक साथ होते थे 1967 के बाद चुनावी प्रक्रिया की स्थिति बदली। अगर ऐसा दोबारा हो तो मैं सहमत हूँ।

    उन्होंने कहा कि अगर पांच वर्ष के लिए एक साथ चुनाव हो तो यह जनता और राजनीती के लिए बहुत अच्छा साबित होगा। इससे काम करने इच्छा जागेगी और समय का बचत होगा। कुमार ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने को लेकर कहा कि यह एक अच्छी पहल होगी लेकिन यह जल्दी संभव नहीं है। ऐसा करने के लिए संवैधानिक प्रावधान अपनाने होंगे राजनितिक दलों की बैठक करनी पड़ेगी। इस कार्य में वक्त लगेगा।

    गुजरात में पाटीदारों के आरक्षण पर सवाल पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि मैं आरक्षण का समर्थन करता हूँ, उन्होंने आरक्षण पर कहा कि आरक्षण तमाम समुदाय के लोगो को मिलनी चाहिए जिनका जीवन यापन कृषि से जुड़ा हुआ है। चाहे किसी जाति से हो आरक्षण उनकी जीवन शैली के आधार पर होनी चाहिए।

    महिला आरक्षण को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि जिस समय उनकी पार्टी के अध्यक्ष शरद यादव थे उस समय भी राज्यसभा में महिला आरक्षण के विधेयक को हमारी पार्टी ने समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण को लेकर मैं शुरू से ही इसका समर्थक रहा हूँ।

    नीतीश के मुताबिक अगर लोकसभा में इस प्रस्ताव को लाया जाये तो उनकी पार्टी इसका समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि हमने पंचायतीराज संस्थाओ और नगर निकायों में 2006 और 2007 में महिलाओ को 50% आरक्षण दिया था। और आज तक हमने महिला आरक्षण को लेकर केवल समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में इस आरक्षण का हर जाति को लाभ मिल रहा है, और यह नारी शक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

    बिहार सरकार के आउट सोर्सिंग में आरक्षण के निर्णय के बारे में पूछे गये एक प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके जरिये सरकार अपने काम के लिए लोगों को बहाल कर रही है।

    धारा 370 पर पूछे गए सवाल पर नीतीश ने कहा कि मैं अपने पुराने स्टैंड पर ही कायम हूँ उन्होंने कहा कि मैं कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग मानता हूँ। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुलाह के बयान पर पूछे गए सवाल पर नितीश ने कहा कि सबको अपना अपना राय रखने की सवतंत्रता प्राप्त है। लेकिन पाकिस्तान अधिकृत जमीन भी भारत का अभिन्न अंग है।

    गौ रक्षकों को लेकर पूछे गए सवाल पर नीतीश ने कहा कि इसपर मेरी बात प्रधानमंत्री जी से हुई है। उनकी भी सहमति है कि जो भी हो उसके साथ न्यायसंगत कार्यवाई हो, मैं भी उनके बातों से सहमत हूँ। गौ रक्षक मामले में मैंने गृह विभाग और पुलिस महानिदेशक को कानून अपने हाथ में लेने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने के आदेश दे दिए है।

    आरजेडी के अध्यक्ष पद पर लालू यादव के इकलौते नामांकन करने पर कुमार ने कहा कि वह उनकी पुश्तैनी और पारिवारिक पार्टी है। हर साल उनके पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव होता है, जिसमे लालू के अलावा कोई शामिल होता है। नितीश कुमार ने लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें क्या कहा क्या बोलना है, वह खुद नहीं जानते। जो भी उनके साथ रह चूका है उसे पूरी तरह मामलूम होगा की उनकी कार्य शैली क्या है। जब किसी मुद्दे पर उनसे बोलने को कहा जाये तो वह वहां से भागने की कोशिश करते है। लेकिन अगर कोई उनपर व्यक्तिगत सवाल या टिप्पणी कर दे तो उनके जुबान से बेतुकी बातें निकलने लगती है। लालू एक स्वार्थी व्यक्ति है जिनका राजनीती के क्षेत्र में कोई मुकबला नहीं है।

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन तमाम सवालों के जवाब दिए जो पिछले हफ्ते उनसे पूछी गई थी। उन्होंने जवाब के जरिये अपनी मानसिकता लोगो के सामने पेश की।