Tue. Nov 5th, 2024
    एयरसेल नेटवर्क सर्किल

    दूर संचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने उन सब्सक्राबर्स, जो मात्र 90 दिनों के भीतर एयरसेल से जुड़े थे, उन्हें अन्य टेलिकॉम नेटवर्क से जोड़ने की अनुमति प्रदान की है। ट्राई ने एयरसेल के 6 सर्किलों के नेटवर्क संचालन को पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया है।
    ट्राई ने बुधवार को निर्देश दिया कि ग्राहकों से संबंधित सभी पोर्टिंग कोडों को 10 मार्च 2018 तक किसी दूसरी टेलिकॉम कंपनी से जोड़ दिया जाए।

    ट्राई ने कहा कि उन पोर्टिंग कोडों को अस्वीकार नहीं करें, जिनके सब्सक्राइबर्स 90 दिनों के भीतर ऐयरसेल नेटवर्क से जुड़े हों। एक दिसंबर को दिए गए ट्राई के आदेश के बाद एयरसेल अपने छह सर्किलों गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश (पश्चिम) में नेटवर्क आॅपरेशन बंद कर देगा।

    आपको जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा समय में एयरसेल इन छह सर्किलों के जरिए करीब चार लाख यूजर्स को 2जी सेवाएं मुहैया कराता है। सितंबर 2017 में टेलिकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो ने एंट्री लेने के बाद से चल रहे टैरिफ प्राइस वॉर के बीच ऐयरसेल वित्तीय संकट के दौर से गुजर रही है।

    यही नहीं इस प्राइस वॉर से भारतीय एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, आइडिया सेल्युलर जैसी बड़ी टेलिकॉम कंपनियां भी बुरी तरह से प्रभावित हैं। बताया जा रहा है कि इन छह सर्किलों के बंद करते ही प्रति वर्ष 1200 करोड़ रूपए तक ऑपरेटिंग प्रॉफिट हो सकता है।

    ट्राई के मुताबिक, टेल्को एयरसेल ने उसे पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि पिछले 7-8 सालों में लाइसेंसिंग और विनिमायक परिवर्तनों तथा टेलिकॉम सेक्टर में तेजी से बढ़ती प्रतिद्वंदिता के चलते उसका बिजनेस संचालन काफी धीमा हो गया है, यहां तक कि कंपनी की माली हालत भी कुछ ठीक नहीं है, ऐसे में उपरोक्त 6 नेटवर्क सर्किलों को बंद करने के लिए विवश है।

    एयरसेल ने कहा है कि वे अपने सभी कस्टमर्स को मात्र 30 दिन के अंदर नोटिस देकर सूचित करेगा ताकि उनके पोर्टिंग कोड्स को समय पर किसी दूसरी टेलिकॉम कंपनी से जोड़ा जा सके। 11 दिसंबर को लिखे एक अन्य पत्र में एयरसेल ने ट्राई से मौजूदा नियमों में छूट की मांग की थी। एयरसेल ने कहा मात्र 90 दिनों के अंदर कंपनी से जुड़ने वाले यूजर्स की इस सीमा अवधि में विस्तार की जाए, अन्यथा बड़ी संख्या में प्रीपेड और पोस्ट ग्राहकों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

    एयरसेल अपने इन 6 सर्किलों से प्रीपेड बैलेंस भी नहीं निकाल सकेगा। ट्राई ने बुधवार को एक आदेश के जरिए एयरसेल के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। ट्राई ने कहा कि एयरसेल अपने ग्राहकों को 10 मार्च तक किसी अन्य टेल्को से जुड़ने के लिए बाध्य हैं, अन्यथा उनके पोर्टिंग कोड को अमान्य कर दिया जाएगा। आप को बता दें कि इंडिया में एयरसेल के 89 लाख कस्टमर्स हैं।