Wed. Jan 22nd, 2025
    फ्री पेट्रोल

    गुजरात सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला वैट टैक्स को 4 प्रतिशत तक कम कर दिया है। इस कमी के कारण पेट्रोल के रेट में 2.93 रूपये की और डीज़ल में 2.72 रूपये की कमी आयी है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया था कि ईंधन पर लगने वाले वैट(वैल्यू एडेड टैक्स) को कम करे, यह काम करने वाला गुजरात पहला राज्य है।

    आज के निर्णय के कारण गुजरात में पेट्रोल 2.93 रूपये और डीजल 2.72 रूपये कम हो गया है, और ये कीमते आज रात 12 बजे से लागु होंगी।

    कुछ समय पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल में उत्पदाक शुल्क में 2 रूपये की कटौती की थी। इसके बाद पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यों से अपील करते हुए कहा था कि राज्यों को ईंधन के वैट में पांच प्रतिशत तक की कटौती करनी चाहिए, क्योकि इसका सबसे ज्यादा फायदा राज्यों को ही होता है। प्रधान ने आगे कहा कि राज्यों को राजस्व में सबसे अधिक फायदा होता है, राज्यों को पूरा वैट कलेक्शन मिलता है साथ ही केंद्र के उत्पादन शुल्क से 42 प्रतिशत मिलता है।

     

    केंद्र के आम सहमति नहीं होने पर राज्य और केंद्र के बीच इसे लेकर मतभेद आ गये है, बिहार में बीजेपी से हाथ मिलाने वाली जेडीयू ने इस मामले में सहमत नहीं लग रही है। नीतीश कुमार ने यह कहते हुए पेट्रोलियम पदार्थो पर टैक्स कम करने से मना कर दिया कि हमें वैट कम करने की जगह केंद्र को बेस प्राइज कम करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में पेट्रोल का बेस प्राइज नज़दीकी राज्य झारखण्ड से भी ज्यादा है, अगर केंद्र सरकार इसे कम कर दे तो इसके साथ-साथ वैट भी कम हो जायेगा और लोगो के लिए फायदेमंद हो जायेगा।